डोना ने बताया कि वह अपने फ्लैट में जरूरी सामान खरीद कर रख गई थी. उसने रसोई के शेल्फ पर आलू की बोरी की ज्यादा परवाह नहीं की. हालांकि, जब वह तीन महीने के बाद घर लौटी, तो उसके फ्लैट की हालत बिलकुल बदली हुई थी. उसका कहना है कि जैसे ही मैंने सामने का दरवाजा खोला, मैंने रसोई के पीछे एक अजीब आकार देखा. यह एक असाधारण दृश्य था. उन अंकुरित आलुओं ने फर्नीचर के जोड़ों को भी तोड़ दिया था.