scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लॉकडाउन में बॉयफ्रेंड के साथ रहने गई महिला, आलुओं ने घर का किया ऐसा हाल

लॉकडाउन में बॉयफ्रेंड के साथ रहने गई महिला, आलुओं ने घर का किया ऐसा हाल
  • 1/5
कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में लॉकडाउन लगाया गया ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. जिसके चलते कई लोग अपने शहरी घर को छोड़कर पुराने घर चले गए. ऐसे ही फ्रांस की एक महिला अपने फ्लैट को लॉकडाउन में बंद करके चली गई. जब वह 3 महीने के बाद घर लौटी तो वह किचन की हालत देखकर हैरान रह गई.
लॉकडाउन में बॉयफ्रेंड के साथ रहने गई महिला, आलुओं ने घर का किया ऐसा हाल
  • 2/5
उसने देखा कि उसके किचन में गुलाबी रंग की लकीरें दिख रही थीं जो किसी 'एलियन ट्री' की तरह नजर आ रही थीं. उसे देखते ही वह बुरी तरह डर गई, जिसके बाद उसने दोबारा उन पेड़ों की जांच की तो उन्होंने पाया कि ये कोई एलियन ट्री नहीं बल्कि आलू के पेड़ थे.

Après 3 mois d’absence mes pommes de terre ont décidé de pousser sans limite jusqu’à faire des trous dans les joints pic.twitter.com/LBcKBNAhMK
लॉकडाउन में बॉयफ्रेंड के साथ रहने गई महिला, आलुओं ने घर का किया ऐसा हाल
  • 3/5
महिला का नाम डोना परी है, जिसकी उम्र 22 साल है. उसने ट्विटर पर किचन में उगे पेड़ों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. दरअसल, डोना ने मार्च में लॉकडाउन से पहले एक सुपरमार्केट से आलू खरीदकर घर में रख दिए थे. उसके बाद लॉकडाउन की घोषणा हुई जिसके बाद डोरा ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ सेल्फ आइसोलेशन में रहने का फैसला किया.


Advertisement
लॉकडाउन में बॉयफ्रेंड के साथ रहने गई महिला, आलुओं ने घर का किया ऐसा हाल
  • 4/5
डोना ने बताया कि वह अपने फ्लैट में जरूरी सामान खरीद कर रख गई थी. उसने रसोई के शेल्फ पर आलू की बोरी की ज्यादा परवाह नहीं की. हालांकि, जब वह तीन महीने के बाद घर लौटी, तो उसके फ्लैट की हालत बिलकुल बदली हुई थी. उसका कहना है कि जैसे ही मैंने सामने का दरवाजा खोला, मैंने रसोई के पीछे एक अजीब आकार देखा. यह एक असाधारण दृश्य था. उन अंकुरित आलुओं ने फर्नीचर के जोड़ों को भी तोड़ दिया था.
लॉकडाउन में बॉयफ्रेंड के साथ रहने गई महिला, आलुओं ने घर का किया ऐसा हाल
  • 5/5
डोना ने आलू की टहनियों को निकालने में घंटों बिताए जो आसान नहीं था. उसने कैंची की मदद से उनके हिस्सों को काटकर निकाला. डोना ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कीं, जिसमें उन्होंने लिखा कि अगली बार जब आप महीनों के लिए अपना घर छोड़ दें, तो घर पर आलू न छोड़ें.' डोना ने पोस्ट में लिखा कि जब पहली बार उसने इन्हें देखा तो एक बार के लिए उसे हार्ट अटैक ही आ गया था.
Advertisement
Advertisement