प्रदूषण कम होने की वजह से ही अब यूपी के सहारनपुर से हिमालय की बर्फीली पहाड़ियां दिखने लगी हैं. सहारनपुर से हिमालय की धौलाधार रेंज नजर आने लगी है. इस बात की पुष्टि खुद आईएफएस अधिकारी प्रवीन कासवान और रमेश पांडे ने ट्विटर के जरिए की है. इन दोनों अफसरों ने ट्विटर पर तस्वीरें भी साझा की हैं जिसमें साफतौर पर हिमालय की चोटियां दिखाई दे रही हैं.