कोरोना वायरस की वजह से एक बेटे के अपनी मां से बिछड़ने की ये दर्दनाक कहानी आपकी आंखों में भी आंसू ला देगी. दरअसल फलस्तीन में एक महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल में इलाज चल रहा था. जब महिला के बेटे को उसके पास नहीं जाने दिया गया तो बेटा रोजाना अस्पताल की खिड़की पर चढ़कर अपनी बीमार मां को निहारता रहता था. (तस्वीर - ट्विटर)
जब तक महिला जीवित रही तब तक यह सिलसिला चलता रहा और बेटा रोज खिड़की पर बैठकर घंटों अपनी मां को देखता रहता था. अस्पताल के कमरे की खिड़की पर बैठकर अपनी मां को देखते हुए बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. (सांकेतिक तस्वीर)
स्थानीय समाचार वेबसाइट अल नास के अनुसार, बेइट आवा शहर के फलस्तीनी युवक जिहाद अल-सुवाती ने हेब्रोन अस्पताल के आईसीयू की खिड़की पर चढ़कर अपनी मां को अलविदा कहा, जहां कोरोना से संक्रमित होने के बाद महिला का इलाज चल रहा था. (सांकेतिक तस्वीर)
फलस्तीन में 73 साल की महिला रश्मि सुवित्ती का चार दिन पहले गुरुवार शाम
को निधन हो गया था. अपनी मां को देखने के लिए बेटा अस्पताल की खिड़कियों
पर चढ़ गया जिसके बाद किसी ने उसकी तस्वीर ले ली जो बाद में वायरल हो गई.
मोहम्मद सफा ने इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. (सांकेतिक तस्वीर)
संक्रमण फैलने के जोखिम को रोकने के लिए बुरी तरह संक्रमित मरीजों को अन्य
लोगों से दूर रखा जाता है. कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में करीब डेढ़
करोड़ लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं जबकि लाखों लोगों की जान जा चुकी है. (सांकेतिक तस्वीर)