भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश को अगले 21 दिनों तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. लोगों को 21 दिनों के लिए (14 अप्रैल) अपने घरों में ही रहने को कहा गया है. इस फैसले के बाद पूरे देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं. बस से लेकर ट्रेन तक और हवाई जहाज से लेकर ऑटो, टैक्सी तक पर रोक है. ऐसे में राजस्थान के एक कोल्ड स्टोर में काम करने वाले 14 मजदूरों ने अपने घर बिहार लौटने के लिए जो किया वो जानकर आप हैरान रह जाएंगे. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)