उनके मुताबिक, इस दवा को देने का तरीका है कि ढक्कन में लेने के बाद 6 दाने मुंह में डालकर चूसना है. सुबह पहले भूखे पेट दवा लें और आधे घंटे से पहले कुछ नहीं खाना है. दवा को हाथ नहीं लगाना है, ढक्कन से ही खाना है. बच्चों को चार दाने और बड़ों को 6 दाने खाने हैं. यह दवा सिर्फ सुबह ही एक टाइम खानी है.