scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

Corona: स्पेन में फैला कोरना वायरस, होटल में फंसे सैकड़ों लोग

Corona: स्पेन में फैला कोरना वायरस, होटल में फंसे सैकड़ों लोग
  • 1/6
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. अब तक इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं स्पेन में एक इतालवी डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद कैनरी द्वीप स्थित टेनेरिफ के एक होटल को लॉकडाउन (आने-जाने की पाबंदी) कर दिया गया है. (Photo-Reuters)
Corona: स्पेन में फैला कोरना वायरस, होटल में फंसे सैकड़ों लोग
  • 2/6
स्पैनिश मीडिया के मुताबिक, एच-10 कोस्टा एडीजे पैलेस होटल के सैकड़ों मेहमानों को उनके कमरों में ही रहने के लिए कहा गया है. इन लोगों के मेडिकल टेस्ट किए जाएंगे, जिसके बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा. (Photo-Reuters)
Corona: स्पेन में फैला कोरना वायरस, होटल में फंसे सैकड़ों लोग
  • 3/6
समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, यह डॉक्टर लोम्बार्डी क्षेत्र से है, जहां इतालवी अधिकारी वायरस के प्रकोप से जूझ रहे हैं. साथ ही एक प्रमुख स्पेनिश अखबार ने पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने द्वीप के चार सितारा होटल में मेहमानों की निगरानी का आदेश दिया है. (Photo-ians)
Advertisement
Corona: स्पेन में फैला कोरना वायरस, होटल में फंसे सैकड़ों लोग
  • 4/6
होटल में ठहरे एक व्यक्ति ने मंगलवार को फेसबुक पर अपने कमरे के दरवाजे के नीचे रखे एक नोट की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें हिदायत दी गई थी. इसमें लिखा गया था, 'हम खेद प्रकट करते हुए आपको सूचित करते हैं कि स्वास्थ्य कारणों से होटल बंद कर दिया गया है. जब तक स्वास्थ्य अधिकारी इजाजत नहीं दे देते, तब तक आपको अपने कमरे में रहना होगा.' (Photo-Reuters)
Corona: स्पेन में फैला कोरना वायरस, होटल में फंसे सैकड़ों लोग
  • 5/6
होटल में ठहरे एक अन्य अतिथि जॉन टर्टन ने बताया कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने इस चेतावनी वाले नोट को देखा है. जिसके बाद से वो होटल में ही रुके हुए हैं. (Photo-Reuters)
Corona: स्पेन में फैला कोरना वायरस, होटल में फंसे सैकड़ों लोग
  • 6/6
मालूम हो कि कोरोना वायरस विश्व के कई देशों को अपनी चपेट में ले चुका है. इसके सबसे अधिक मामले चीन में देखने को मिले हैं, जहां अभी तक 80,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं. (Photo-Reuters)
Advertisement
Advertisement