जानकारी के अनुसार, श्रीनगर के एचएमटी इलाके में एक फैक्ट्री के बारे में ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट को पता लगा कि जहां पेंट में थिनर का यूज किया जाता था. इस थिनर का उपयोग अन्य किसी काम में हो रहा था. रेड के बाद पता चला कि गांदरबल जिले कई आउटलेट्स में इस तरह के हैंड सैनिटाइजर बिक रहे थे.