scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

थिनर-ग्ल‍िसरीन से बन रहा था हैंड सैनिटाइजर, छापा पड़ा तो उड़े होश

थिनर-ग्ल‍िसरीन से बन रहा था हैंड सैनिटाइजर, छापा पड़ा तो उड़े होश
  • 1/5
कोरोनावायरस के डर से बाजार में मास्क और हैंड सैनिटाइजर की ड‍िमांड बहुत तेजी से बढ़ गई तो कई मार्केट से हैंड सैनिटाइजर पूरी तरह से गायब हो गए हैं. इसका फायदा उठाते हुए कुछ मैन्युफैक्चरर कंपनी नकली हैंड सैनिटाइजर बनाने के धंधे में उतर आई हैं. ऐसी ही कंपनी को इस सप्ताह कश्मीर के गंदरबल में ड्रग कंट्रोल अथॉर‍िटीज ने सीज कर द‍िया है.
थिनर-ग्ल‍िसरीन से बन रहा था हैंड सैनिटाइजर, छापा पड़ा तो उड़े होश
  • 2/5
जानकारी के अनुसार, श्रीनगर के एचएमटी इलाके में एक फैक्ट्री के बारे में ड्रग कंट्रोल ड‍िपार्टमेंट को पता लगा क‍ि जहां पेंट में थ‍िनर का यूज क‍िया जाता था. इस थ‍िनर का उपयोग अन्य क‍िसी काम में हो रहा था. रेड के बाद पता चला क‍ि गांदरबल ज‍िले कई आउटलेट्स में इस तरह के हैंड सैनिटाइजर ब‍िक रहे थे.
थिनर-ग्ल‍िसरीन से बन रहा था हैंड सैनिटाइजर, छापा पड़ा तो उड़े होश
  • 3/5
कंपनी में नकली सैनिटाइजर को कश्मीर के नागाबल में मैकिया बाग इलाके में क‍िराए के रूम लेकर वहां रखा था. इन कमरों से 20 लीटर क्षमता के चार कैन्स म‍िली. ज‍िन कमरों से यह कैन्स म‍िली, उन कमरों को सील कर द‍िया गया है.
Advertisement
थिनर-ग्ल‍िसरीन से बन रहा था हैंड सैनिटाइजर, छापा पड़ा तो उड़े होश
  • 4/5
ये फेक सैनिटाइजर ग्ल‍िसर‍िन, पानी और लेमन एसेंस के साथ थ‍िनर को म‍िलाकर पतला कर बनाया जाता है. इस तरह फेक सैनिटाइजर बनाकर लोगों की जान के साथ ख‍िलवाड़ क‍िया जा रहा है. (Demo Photo)
थिनर-ग्ल‍िसरीन से बन रहा था हैंड सैनिटाइजर, छापा पड़ा तो उड़े होश
  • 5/5
स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री के इस तरह के कृत्य को बहुत गंभीरता से ल‍िया और इसे मानवता के ल‍िए दुश्मन बताया. (Demo Photo)
Advertisement
Advertisement