वर्तमान में, दुनिया भर में लगभग 140 टीके परीक्षण के विभिन्न चरणों में हैं. इन सभी का एक ही लक्ष्य है कोरोना वायरस को हराकर इस महामारी पर विजय पाना. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, 16 ग्रुप और कंपनियों ने टीके के अंतिम चरण के परीक्षणों में प्रवेश किया है. इनमें से पांच का चीन में, तीन का यूएस में, दो का यूके और एक-एक का ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और रूस में अध्ययन किया जा रहा है.