कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से अब तक पूरी दुनिया में 71,326 लोग बीमार हैं. इनमें 70,548 लोग सिर्फ चीन में हैं. पूरे विश्व में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से 1,775 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 1,770 तो सिर्फ चीन के ही हैं. लेकिन अब चीन के सामने एक नई समस्या है. हजारों करोड़ों के संक्रमित नोटों Currency या Banknotes) को नष्ट करना.