scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चीन में कोरोना संदिग्धों से बर्बरता! लोगों को टांगकर ले जा रहे अफसर

चीन में कोरोना संदिग्धों से बर्बरता! लोगों को टांगकर ले जा रहे अफसर
  • 1/9
कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से अब तक पूरी दुनिया में 37,552 लोग बीमार हो चुके हैं. इनमें से 813 की मौत हो चुकी है. कुल बीमार लोगों में से सबसे ज्यादा संक्रमित 34,546 लोग चीन में है. चीन में अब तक कुल 722 लोगों की मौत हो चुकी है. अब चीन बेहद निर्दयी होता जा रहा है. कोरोना के संदिग्धों की जांच करने के लिए उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पकड़ा जा रहा है. घरों से घसीट कर बाहर निकाला जा रहा है. (फोटोः Twitter/Shuchen)
चीन में कोरोना संदिग्धों से बर्बरता! लोगों को टांगकर ले जा रहे अफसर
  • 2/9
चीन (China) के वुहान (Wuhan) में चांगक्विंग गार्डन (Changquing Garden) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दिखाया जा रहा है कि कुछ चिकित्साकर्मी कोरोना के एक संदिग्ध को टांगकर ले जा रहे हैं. (फोटोः Twitter/Shuchen)
चीन में कोरोना संदिग्धों से बर्बरता! लोगों को टांगकर ले जा रहे अफसर
  • 3/9
कुछ मास्क न पहने हुए लोगों को पुलिसकर्मी जबरदस्ती पकड़ रहे हैं. उन्हें घसीटकर और टांगकर अस्पतालों में ले जाया जा रहा है. क्योंकि ये लोग अस्पताल जाने को तैयार नहीं थे. (फोटोः Twitter/Shuchen)
Advertisement
चीन में कोरोना संदिग्धों से बर्बरता! लोगों को टांगकर ले जा रहे अफसर
  • 4/9
वीडियो में एक जगह पर दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मी एक महिला को दौड़ा कर पकड़ रही है. कोरोनावायरस (Coronavirus) पर नियंत्रण न कर पाने में असफल हुई चीन की सरकार अब जबरदस्ती कर रही है. लोगों के साथ ज्यादती पर उतर आई है. (फोटोः Twitter/Shuchen)
चीन में कोरोना संदिग्धों से बर्बरता! लोगों को टांगकर ले जा रहे अफसर
  • 5/9
चीन की मीडिया इस जबरदस्ती को पुलिसकर्मियों और चिकित्साकर्मियों द्वारा लोगों के खिलाफ चलाया जा रहा युद्ध कह रही है. पूरे चीन में कोरोनावायरस (Coronavirus) से पीड़ित संदिग्धों को पकड़कर अस्पतालों में भरा जा रहा है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि चीन की सरकार इतनी जबरदस्ती किस आधार पर कर रही है. (फोटोः Twitter/Shuchen)
चीन में कोरोना संदिग्धों से बर्बरता! लोगों को टांगकर ले जा रहे अफसर
  • 6/9
ऐसा ही एक वीडियो शंघाई के शुझोउ से भी आया है जहां एक आदमी को जबरदस्ती पकड़ा जा रहा है. उसे चारों तरफ से पुलिसकर्मियों ने पकड़ रखा है. साथ ही एक पुलिसकर्मी ने उसका एक पैर उठा रखा है. (फोटोः Twitter/Shuchen)
चीन में कोरोना संदिग्धों से बर्बरता! लोगों को टांगकर ले जा रहे अफसर
  • 7/9
चीन के अधिकारी किसी को बख्श नहीं रहे हैं. चाहे वह महिला हो या पुरुष. चिकित्साकर्मी और पुलिसकर्मियों ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के संदिग्धों को बुरी तरह से पटककर पकड़ रहे हैं. दौड़ा-दौड़ाकर और घसीटकर पकड़ रहे हैं.  (फोटोः Twitter/Shuchen)
चीन में कोरोना संदिग्धों से बर्बरता! लोगों को टांगकर ले जा रहे अफसर
  • 8/9
चीन की सरकार ने आदेश दिया है कि वुहान के सभी नागरिकों की कोरोनावायरस (Coronavirus) जांच की जाएगी. कुछ लोग इस जांच से बचना चाहते हैं. क्योंकि वे दुनिया से अलग-थलग नहीं होना चाहते. इसलिए ये लोग विरोध कर रहे हैं. लेकिन सरकारी आदेश के आगे उनकी एक नहीं चल रही है. (फोटोः Twitter/Shuchen)
चीन में कोरोना संदिग्धों से बर्बरता! लोगों को टांगकर ले जा रहे अफसर
  • 9/9
चीन के पुलिसकर्मी और चिकित्साकर्मी वुहान के हर एक नागरिक की जांच कर रहे हैं. जो भी मना कर रहा है उसे जबरदस्ती उठाकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. कई बार तो संदिग्धों के हाथ-पैर बांध दिए जा रहे हैं. (फोटोः Twitter/Shuchen)
Advertisement
Advertisement
Advertisement