scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोविड केयर सेंटर बना परीक्षा केंद्र, छात्र ने दिया 12वीं का पेपर

कोविड केयर सेंटर बना परीक्षा केंद्र, छात्र ने दिया 12वीं का पेपर
  • 1/5
कोरोना के बढ़ते खतरे के कारण दुनिया भर में करोड़ों छात्रों को कई महीनों से घरों में ही रहना पड़ रहा है. इससे इनकी पढ़ाई पर खासा असर पड़ा है. लेकिन मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक 12वीं क्लास के छात्र के लिए कोविड केयर सेंटर को ही परीक्षा केंद्र बना दिया गया. जिससे वो बिना किसी दिक्कत के अपनी परीक्षा दे सके.

(Photo Aajtak)
कोविड केयर सेंटर बना परीक्षा केंद्र, छात्र ने दिया 12वीं का पेपर
  • 2/5
मंदसौर के शामगढ़ का रहने वाला बच्चा कोरोना पॉजिटिव है, इसलिए रेवास देवड़ा रोड पर स्थित कोविड केयर सेंटर को ही परीक्षा केंद्र बना दिया गया. यहां पर बच्चे को 12वीं क्लास की केमिस्ट्री का पेपर दिलवाया गया. इस दौरान बालक के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए एक डॉक्टर को भी वहीं पर रखा गया था.

(Photo Aajtak)
कोविड केयर सेंटर बना परीक्षा केंद्र, छात्र ने दिया 12वीं का पेपर
  • 3/5
बच्चे के पिता पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे. ठीक होने के बाद वो घर पहुंचे और परिवार में सभी के सैंपल लिए गए. जिसमें बच्चों के साथ पांच लोग पॉजिटिव मिले. जिसमें उनके बेटे की 12वीं क्लास का पेपर 17 अगस्त को होना था. बच्चा कोविड सेंटर में भर्ती था. पिता ने कलेक्टर मनोज पुष्प से संपर्क कर समस्या बताई. कलेक्टर ने बच्चे को कोविड केयर सेंटर पर ही सीसीटीवी कैमरे व डॉक्टर की निगरानी में परीक्षा दिलाई.

(Photo Aajtak)
Advertisement
कोविड केयर सेंटर बना परीक्षा केंद्र, छात्र ने दिया 12वीं का पेपर
  • 4/5
कलेक्टर मनोज पुष्प का कहना है कि किसी का भी जरूरी काम को रोका न जाए. परीक्षा नहीं देने से बच्चे के भविष्य पर असर पड़ता. इसलिए यह इंतजाम किया गया. बच्चा जब कोविड सेंटर आया था तो साथ में किताबें भी लाया था. ऐसे में यदि परीक्षा नहीं दे पता तो उसका काफी नुकसान होता.

(Photo Aajtak)
कोविड केयर सेंटर बना परीक्षा केंद्र, छात्र ने दिया 12वीं का पेपर
  • 5/5
बच्चे के पिता ने कलेक्टर साहब का शुक्रिया अदा किया. आपके प्रयास से मेरे बच्चे का साल खराब होने से बच गया. जिले का भी यह पहला मामला है, जहां एक पॉजिटिव बच्चे का भविष्य बचाने के लिए कलेक्टर द्वारा पहल की गई हो.

(Photo Aajtak)
Advertisement
Advertisement