पीपीई किट तैयार होने के बाद विशेषज्ञों की मदद ली गई और उसमें कुछ बदलाव किए गए. अरविंद ने किट उन महिलाओं से तैयार करवाई, जो अचार बनाने का काम करती थीं. तैयार हुई पीपीई किट में गॉगल्स, हेड गीयर, फेस शील्ड, शरीर को ढंकने वाला कवर, सर्जिकल ग्लव्स और मास्क शामिल थे.
(Photo Aajtak)