scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अचार बनाने वाली महिलाओं ने बनाई PPE किट, इस IAS का मिशन

अचार बनाने वाली महिलाओं ने बनाई PPE किट, इस IAS का मिशन
  • 1/6
कोरोना लॉकडाउन की वजह से पूरा देश कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. इस संकट की घड़ी में उत्तर प्रदेश के एक आईएएस अधिकारी ने लोगों का मनोबल बढ़ाया और आत्‍मनिर्भर बनाकर कोरोना से लड़ने के लिए तैयार किया. इस दौरान उन्होंने ऐसे काम किए, जिससे हजारों लोगों की जिंदगी बदल गई.

(Photo PTI)
अचार बनाने वाली महिलाओं ने बनाई PPE किट, इस IAS का मिशन
  • 2/6
कोरोना के संकट काल में डॉक्टर्स, पुलिसकर्मियों समेत एम्बुलेंस ड्राईवर्स को बाहर निकलने की छूट दी गई थी. इसलिए इन्हें कोरोना वॉरियर्स कहा जा रहा है. लेकिन इन कोरोना वॉर‍ियर्स में से एंबुलेंस ड्राइवरों को सबसे ज्यादा संक्रमण के खतरे का डर लग रहा था. क्योंक‍ि वे कोरोना संक्रमितों के संपर्क में सबसे पहले आते हैं. इसके लिए उनके पास वायरस से बचाव के लिए पीपीई किट जैसी जरूरी चीजें नहीं थीं.

(Photo Aajtak)
अचार बनाने वाली महिलाओं ने बनाई PPE किट, इस IAS का मिशन
  • 3/6
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले का भी पूरा प्रशासन ऐसे ही हालात से जूझ रहा था. यहां के सीडीओ आईएएस अरविंद सिंह ने एक ऑपरेशन चलाया- 'मिशन कवच'. सबसे पहले अरविंद ने कोरोना से लड़ने के लिए पीपीई किट में लगने वाले सामान की जानकारी जुटानी शुरू की. इस मामले में उन्होंने इंटरनेट और डॉक्टरों की सलाह ली. लेकिन किट बनाने वाले सामान का मिलना इस छोटे शहर में मुश्किल था.

(Photo Aajtak)
Advertisement
अचार बनाने वाली महिलाओं ने बनाई PPE किट, इस IAS का मिशन
  • 4/6
कानपुर, लखनऊ जैसे बड़े शहरों से ‘लेमिनेटेड पॉली प्रॉपलीन’ का इंतजाम हुआ. इसके बाद अरविंद ने 'नेशनल रूरल लाइवीहुड मिशन' (एनआरएलएम) से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की पांच महिलाओं को चुना. उनको सबसे पहले पीपीई किट, मास्क आदि बनाने की ट्रेनिंग दिलवाई.

(Photo Aajtak)
अचार बनाने वाली महिलाओं ने बनाई PPE किट, इस IAS का मिशन
  • 5/6
पीपीई किट तैयार होने के बाद विशेषज्ञों की मदद ली गई और उसमें कुछ बदलाव किए गए. अरविंद ने किट उन महिलाओं से तैयार करवाई, जो अचार बनाने का काम करती थीं. तैयार हुई पीपीई किट में गॉगल्स, हेड गीयर, फेस शील्ड, शरीर को ढंकने वाला कवर, सर्जिकल ग्लव्स और मास्क शामिल थे.

(Photo Aajtak)
अचार बनाने वाली महिलाओं ने बनाई PPE किट, इस IAS का मिशन
  • 6/6
एक किट को बनाने की लागत 490 रुपये आई, जो कि देश में उपलब्ध अन्य किट की तुलना में काफी कम थी. इसमें 125 रुपये किट बनाने वाली महिला को मेहनताने के रूप में मिला. अरविंद कहते हैं कि इन किट्स के बन जाने के बाद हर किसी में एक अलग तरह का कॉन्फिडेंस आया.

(Photo Aajtak)
Advertisement
Advertisement