scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

किसान फ्री में बांट रहे सब्जी, लॉकडाउन से बंद है सप्लाई

किसान फ्री में बांट रहे सब्जी, लॉकडाउन से बंद है सप्लाई
  • 1/5
कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन है. इससे सबसे ज्यादा असर गरीब और रोज खाने-कमाने वाले, गरीबों-जरूरतमंदों पर हो रहा है. कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो रहा है. लेकिन ऐसे मुश्किल समय में लोग एक दूसरे की मदद करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. मध्य प्रदेश के मंडला में एक किसान अपने खेतों से गरीबों और जरूरतमंद लोगों को अपने खेतों से फ्री में सब्जी बांट रहा है.

(Photo Aajtak)
किसान फ्री में बांट रहे सब्जी, लॉकडाउन से बंद है सप्लाई
  • 2/5
कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है और लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं, ऐसे में संदीप लोहान ने अपने फॉर्म हाउस को गरीबों के लिए समर्पित कर दिया है. जहां पर सब्जियों की फसल तैयार है. अमूमन इस मौसम में इन सब्जियों की मांग काफी होती थी और रेट भी अच्छे मिलते हैं. बावजूद इसके संदीप लोहान हर वर्ग के लोगों को फ्री सब्जी बांट रहे हैं.

(Photo Aajtak)
किसान फ्री में बांट रहे सब्जी, लॉकडाउन से बंद है सप्लाई
  • 3/5
शुरुआत में करीब 2000 परिवारों को उनके खेतों से सब्जियां जा रही थीं. अब करीब 5000 परिवारों को रोज  सब्जी इनके फार्म हाउस से जा रही है. इस दौरान इन्हें काफी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके उनका कहना है कि इस समय वह नुकसान के बारे में नहीं सोच रहे हैं. बल्कि हर भूखे को कैसे खाना मिले इस पर ध्यान दे रहे हैं.

(Photo Aajtak)
Advertisement
किसान फ्री में बांट रहे सब्जी, लॉकडाउन से बंद है सप्लाई
  • 4/5
मंडला के डीएम डॉ जगदीश चन्द्र जटिया ने बताया कि संदीप लोहान और उनके साथी मंडला में कई जगहों पर सब्जी का उत्पादन करते हैं. ये लोग मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में अपनी सब्जी बेचते हैं. लेकिन लॉकडाउन की वजह से ये लोग अपना माल आगे नहीं बेच पा रहे हैं. सब्जियां खराब ना हों इसलिए उन्होंने ये फैसला किया वो इस संकट के समय में लोगों को फ्री में सब्जी बांटेंगे. 

(Photo Aajtak)
किसान फ्री में बांट रहे सब्जी, लॉकडाउन से बंद है सप्लाई
  • 5/5
किसान संदीप लोहान के फ्री में सब्जी बांटने से इलाके के गरीब लोगों को काफी फायदा पहुंच रहा है. इसके अलावा कुछ एनजीओ भी इनसे सब्जियां लेकर लोगों की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं. बता दें कि कोरोना से जंग को लेकर देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. लॉकडाउन का पहला चरण मंगलवार को पूरा हो गया, जिसे 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

(Photo Aajtak)
Advertisement
Advertisement