दक्षिण अमेरिकी देश चिली के स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर इस्तीफा दे दिया है. चिली में अब तक कोरोना वायरस के 1.67 लाख मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 3101 लोगों की मौत हो चुकी है.
चिली की सरकार पर ये आरोप लग रहा था कि वह मौत के आंकड़ों को कम करके दिखा रही है. विरोध के
बाद सरकार ने आंकड़े दर्ज करने के नियम बदले भी, लेकिन लोगों का
गुस्सा शांत नहीं हुआ था. (फोटो में इस्तीफा देने वाले चिली के स्वास्थ्य मंत्री जेमी मनालिच)