scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मास्क से नहीं घुटता दम, साबित करने के लिए 35 KM दौड़ा डॉक्टर

मास्क से नहीं घुटता दम, साबित करने के लिए 35 KM दौड़ा डॉक्टर
  • 1/5
कोरोना वायरस से बचने के लिए दुनियाभर में मास्क पहनने पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं जो मास्क पहनने का विरोध करते हैं. ऐसे ही लोगों को जवाब देने के लिए एक डॉक्टर ने मास्क पहनकर करीब 35 किमी की दौड़ लगाई.

मास्क से नहीं घुटता दम, साबित करने के लिए 35 KM दौड़ा डॉक्टर
  • 2/5
ब्रिटेन के रहने वाले डॉक्टर ने मास्क पहनकर 35 किमी की दौड़ पूरी की. इस दौरान वे एक डिवाइस के जरिए खुद के ऑक्सीजन लेवल की जांच भी करते रहे. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर टॉम लॉटन का कहना है कि मास्क पहनकर दौड़ने के बावजूद ऑक्सीजन लेवल में गिरावट नहीं आई.
मास्क से नहीं घुटता दम, साबित करने के लिए 35 KM दौड़ा डॉक्टर
  • 3/5
आईसीयू में काम करने वाले डॉक्टर टॉम लॉटन ने कहा कि पूरी दौड़ में उनका ऑक्सीजन लेवल 98 फीसदी तक रहा. उन्होंने बाद में बताया कि वे चाहते थे कि लोग समझे कि मास्क सुरक्षित है और कोरोना वायरस रोकने के लिए जरूरी है.
Advertisement
मास्क से नहीं घुटता दम, साबित करने के लिए 35 KM दौड़ा डॉक्टर
  • 4/5
हालांकि, कई देशों में लोग मास्क अनिवार्य करने के खिलाफ प्रदर्शन भी कर रहे हैं और सरकारों को सबके लिए मास्क अनिवार्य करने की नीति लागू कराने में दिक्कत आ रही है. 
मास्क से नहीं घुटता दम, साबित करने के लिए 35 KM दौड़ा डॉक्टर
  • 5/5
वहीं, आईसीयू डॉक्टर टॉम लॉटन का कहना है कि उन्होंने तस्वीरें देखी हैं कि लोग मास्क पहनकर डेस्क पर बैठे रहते हैं और कहते हैं उनका ऑक्सीजन लेवल घट गया. वहीं, अपनी दौड़ में डॉक्टर ने तीन लेयर वाले कपड़े के मास्क का इस्तेमाल किया था. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ मास्क से कोरोना पर काबू नहीं पाया जा सकता, बल्कि सोशल डिस्टेंस और आइसोलेशन भी जरूरी है.
Advertisement
Advertisement