scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मालिक की कोरोना से मौत, हॉस्पिटल के बाहर 3 महीने इंतजार करता रहा कुत्ता

Wuhan hospital
  • 1/5

एक कुत्ते के मालिक की कोरोना से मौत हो गई. इसके बाद कुत्ता करीब 3 महीने तक हॉस्पिटल के बाहर उनका इंतजार करता रहा. कुत्ते की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गई हैं. 

Wuhan hospital
  • 2/5

इस कुत्ते का नाम झियाओ बाओ है. वह हॉस्पिटल की लॉबी में 3 महीने तक मालिक का इंतजार किया. ये घटना चीन के वुहान की है. वुहान ही वह शहर है जहां से दुनियाभर में कोरोना वायरस फैला. 

Wuhan hospital
  • 3/5

आखिरकार 7 साल के कुत्ते को हॉस्पिटल से एक शेल्टर होम में भेज दिया गया. हॉस्पिटल के क्लीनर झू यौझेन ने बताया कि वुहान के ताइकांग हॉस्पिटल में कुत्ते के मालिक की फरवरी में मौत हो गई थी. लेकिन कुत्ता ने वहां से जाने से इनकार कर दिया.  

Advertisement
Wuhan hospital
  • 4/5

तीन महीने हॉस्पिटल में रहने के दौरान वहां के स्टाफ ही कुत्ते को खाना दे दिया करते थे. हॉस्पिटल स्टाफ ने बताया कि कुत्ते का मालिक एक रिटार्यड व्यक्ति था.

Wuhan hospital
  • 5/5

जब हॉस्पिटल के स्टाफ कुत्ते को कुछ दूर छोड़कर आ जाते थे, कुत्ता वापस हॉस्पिटल पहुंच जाता था. इलाज के 5वें रोज ही कुत्ते के मालिक की मौत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement