एक कुत्ते के मालिक की कोरोना से मौत हो गई. इसके बाद कुत्ता करीब 3 महीने तक हॉस्पिटल के बाहर उनका इंतजार करता रहा. कुत्ते की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गई हैं.
इस कुत्ते का नाम झियाओ बाओ है. वह हॉस्पिटल की लॉबी में 3 महीने तक मालिक का इंतजार किया. ये घटना चीन के वुहान की है. वुहान ही वह शहर है जहां से दुनियाभर में कोरोना वायरस फैला.
आखिरकार 7 साल के कुत्ते को हॉस्पिटल से एक शेल्टर होम में भेज दिया गया. हॉस्पिटल के क्लीनर झू यौझेन ने बताया कि वुहान के ताइकांग हॉस्पिटल में कुत्ते के मालिक की फरवरी में मौत हो गई थी. लेकिन कुत्ता ने वहां से जाने से इनकार कर दिया.
तीन महीने हॉस्पिटल में रहने के दौरान वहां के स्टाफ ही कुत्ते को खाना दे दिया करते थे. हॉस्पिटल स्टाफ ने बताया कि कुत्ते का मालिक एक रिटार्यड व्यक्ति था.