scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना इफेक्ट! इन देशों में अचानक कम हो गए कंडोम के स्टॉक

कोरोना इफेक्ट! इन देशों में अचानक कम हो गए कंडोम के स्टॉक
  • 1/10
कोरोना वायरस दुनिया भर में लोगों की जान ले रहा है. अब तक कोरोना वायरस से 6 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस वायरस से लोग इतने घबरा गए हैं कि वो घर पर मास्क और सैनिटाइजर खरीद कर स्टॉक कर रहे हैं. जिसकी वजह से मार्केट में दोनों आइटम कम हो गए हैं. अब इस स्टॉक में एक और नया नाम जुड़ गया है, और वो है कंडोम. 

(Photos: File)
कोरोना इफेक्ट! इन देशों में अचानक कम हो गए कंडोम के स्टॉक
  • 2/10
दरअसल, कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह खबर भी सामने आई है कि मास्क और सैनिटाइजर के अलावा अब दुनिया के कई देशों में कंडोम की कमी हो गई है. ब्रिटेन की मीडिया डेली वायर के मुताबिक, ब्रिटेन में दवा दुकानों में मास्क और सैनिटाइजर के बाद कंडोम की मांग बढ़ गई है. 

(Photo: File)
कोरोना इफेक्ट! इन देशों में अचानक कम हो गए कंडोम के स्टॉक
  • 3/10
जानकारों का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण लोग घरों में रह रहे हैं. वो मास्क और सैनिटाइजर के अलावा कंडोम भी खरीद कर रख रहे हैं. जिसकी वजह से मार्केट में कंडोम की भी कमी हो गई है. 

(Photo: File)
Advertisement
कोरोना इफेक्ट! इन देशों में अचानक कम हो गए कंडोम के स्टॉक
  • 4/10
यही आलम चीन का भी है. यहां भी लोग मास्क और सैनिटाइजर के साथ-साथ कंडोम खरीदकर घर में रख रहे हैं. यहां तो कई मेडिकल स्टोर्स के शेल्फ खाली हो गए हैं. 

(Photo: File)
कोरोना इफेक्ट! इन देशों में अचानक कम हो गए कंडोम के स्टॉक
  • 5/10
एक तथ्य यह भी है कि कई देशों में लॉकडाउन जैसे हालत हैं. इटली और चीन में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. ईरान की भी कमोबेश यही हालत है. ऐसे में लोग अपने घरों में चीजों का स्टॉक बढ़ रहे हैं. 

(Photo: File)
कोरोना इफेक्ट! इन देशों में अचानक कम हो गए कंडोम के स्टॉक
  • 6/10
कोरोना वायरस का शुरूआती केंद्रबिंदु रहा चीन पूरी तरह से पस्त नजर आया. हालांकि अब वहां हालात थोड़ा सही हो रहे हैं. अब अगला केंद्र बिंदु यूरोप बन गया है. यूरोप के कई देश बुरी तरह कोरोना की चपेट में हैं.
कोरोना इफेक्ट! इन देशों में अचानक कम हो गए कंडोम के स्टॉक
  • 7/10
मालूम हो कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से चीन के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित इटली है. यहां 31 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसमें से 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना इफेक्ट! इन देशों में अचानक कम हो गए कंडोम के स्टॉक
  • 8/10
वहीं अगर यूनाइटेड किंगडम की बात करें तो यहां 2600 से ज्यादा मामले आमने आ चुके हैं और सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना इफेक्ट! इन देशों में अचानक कम हो गए कंडोम के स्टॉक
  • 9/10
इधर भारत में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा देश में संक्रमित लोगों की संख्या 180 हो गई है, जिनमें से 4 लोगों की मौत और 15 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं यानी अभी कोरोना वायरस के एक्टिव केस 167 हैं.
Advertisement
कोरोना इफेक्ट! इन देशों में अचानक कम हो गए कंडोम के स्टॉक
  • 10/10
वायरस के चलते पूरी दुनिया अलर्ट मोड पर है. चीन में वायरस का प्रकोप भले ही कम हो गया लेकिन अब यूरोप केंद्र बिंदु बन गया है. उधर अमेरिका पहले ही आपातकाल घोषित कर चुका है 

(All Photos: File)
Advertisement
Advertisement