ईरान में 28 पीड़ित, 6 की मौत:
ईरान
के लिए संकट की बात ये है कि यहां पर अब तक मात्र 28 लोग कोरोना वायरस
पॉजिटव पाए गए हैं, पीड़ितों की इतनी छोटी संख्या के बावजूद 6 लोगों की मौत
हो चुकी है. इस बीमारी से पीड़ित लोगों का ईरान के चार शहरों में इलाज
किया जा रहा है. इसमें राजधानी तेहरान भी शामिल है. इसके अलावा कोम, अर्क
और रश्त में भी मरीजों का इलाज चल रहा है.