अमेरिका, तुर्की और ईरान हाई रिस्क वाले देशों की सूची में हैं. अलग अलग जर्मन राज्यों में इसके लिए थोड़े अलग नियम हैं और गृह मंत्रालय ने हर यात्री से अपील की है कि वह आने से पहले ही उस राज्य के नियमों के बारे में अच्छी तरह समझ ले.
(Image for representative purpose. Picture courtesy: Pexels)