scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना से मरने लगे हजारों लोग तो इस शहर से भाग निकले अमीर

कोरोना से मरने लगे हजारों लोग तो इस शहर से भाग निकले अमीर
  • 1/7
अमेरिका ऐसा देश है जो कोरोना वायरस से अब तक सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. अमेरिका में 15 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 90 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. लेकिन अमेरिका में न्यूयॉर्क ऐसा है जो कोरोना से सबसे अधिक पीड़ित है. वहीं, एक रिपोर्ट में इस बात खुलासा हुआ है कि कोरोना के मामले बढ़ने के दौरान न्यूयॉर्क सिटी के अमीर लोग भागकर दूसरे शहरों में चले गए.
कोरोना से मरने लगे हजारों लोग तो इस शहर से भाग निकले अमीर
  • 2/7
सिर्फ न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना से 28 हजार से अधिक लोगों की मौतें हुई हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क शहर से लाखों लोग दूसरे इलाकों में चले गए. इनमें शहर के अमीर इलाकों से दूसरे राज्यों में जाने वाले लोग काफी हैं.
कोरोना से मरने लगे हजारों लोग तो इस शहर से भाग निकले अमीर
  • 3/7
अलग-अलग सोर्स से जुटाए गए स्मार्टफोन लोकेशन डाटा एनालिसिस से शहर से जाने वाले लोगों का पता लगाया गया है. मोटे तौर पर न्यूयॉर्क सिटी से 5 फीसदी आबादी, करीब 4 लाख 20 हजार लोग दूसरे इलाकों में जा चुके हैं.
Advertisement
कोरोना से मरने लगे हजारों लोग तो इस शहर से भाग निकले अमीर
  • 4/7
वहीं, मार्च में न्यूयॉर्क सिटी के 56 हजार लोगों ने अमेरिका के पोस्टल सर्विस को मेल फॉरवार्डिंग के लिए अनुरोध किया था. यह आमतौर पर एक महीने में किए जाने वाले रिक्वेस्ट का दोगुना था. वहीं, अप्रैल में ये संख्या बढ़कर 81 हजार हो गई. ऐसी रिक्वेस्ट करने वाले लोगों में 60 फीसदी ऐसे थे जिन्होंने न्यूयॉर्क शहर के बाहर मेल फॉरवर्ड करने की मांग की थी.
कोरोना से मरने लगे हजारों लोग तो इस शहर से भाग निकले अमीर
  • 5/7
स्टडी में पता चला कि अपर इस्ट साइड, वेस्ट विलेज, सोहो, ब्रूकलिन, न्यूयॉर्क के अमीर इलाके हैं. यहां की आबादी 40 फीसदी घट गई है. हालांकि, इन इलाकों में काफी छात्र भी रहते थे जो कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद होने की वजह से शहर से चले गए. कुछ लोग अपने दोस्त या परिवार की देखभाल के लिए भी शहर से चले गए. लेकिन शहर से जाने वाले लोगों में उच्च आय वाले लोगों की अच्छी संख्या देखने को मिली.
कोरोना से मरने लगे हजारों लोग तो इस शहर से भाग निकले अमीर
  • 6/7
15 मार्च के बाद शहर छोड़कर जाने वाले लोगों की संख्या में तेजी देखने को मिली. इसी दौरान न्यूयॉर्क के मेयर ने स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया था. सबसे अधिक आय वाले लोगों का इलाका सबसे पहले खाली हुआ.
कोरोना से मरने लगे हजारों लोग तो इस शहर से भाग निकले अमीर
  • 7/7
न्यूयॉर्क टाइम्स ने Descartes Labs और अन्य संस्थानों के डेटा के आधार पर आकलन किया. इस डाटा में पर्यटकों को शामिल नहीं किया गया. Descartes Labs के डाटा में करीब एक लाख 40 हजार लोगों के सैंपल साइज का विश्लेषण किया गया.
Advertisement
Advertisement