स्टडी में पता चला कि अपर इस्ट साइड, वेस्ट विलेज, सोहो, ब्रूकलिन, न्यूयॉर्क के अमीर इलाके हैं.
यहां की आबादी 40 फीसदी घट गई है. हालांकि, इन इलाकों में काफी छात्र भी
रहते थे जो कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद होने की वजह से शहर से चले गए. कुछ
लोग अपने दोस्त या परिवार की देखभाल के लिए भी शहर से चले गए. लेकिन शहर से
जाने वाले लोगों में उच्च आय वाले लोगों की अच्छी संख्या देखने को मिली.