एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ईरान ने कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या को बड़े पैमाने पर छिपाया. ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की जो संख्या सार्वजनिक की है, वह असल संख्या के आधे से भी कम है. बीबीसी फारसी की रिपोर्ट में ये सामने आया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार के ही आंतरिक दस्तावेजों से पता चलता है कि 20 जुलाई तक ईरान में 42 हजार लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी थी. लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय सिर्फ 14,405 मौतों की बात कह रहा था.
रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार के ही आंतरिक दस्तावेजों से पता चलता है कि 20 जुलाई तक ईरान में 42 हजार लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी थी. लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय सिर्फ 14,405 मौतों की बात कह रहा था.
फिलहाल ईरान में सरकार संक्रमित लोगों की संख्या 309,437 बता रही है और मृतकों की आधिकारिक संख्या सिर्फ 17,190 दिखाई जा रही है. लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि 20 जुलाई तक ही संक्रमित की असल संख्या 451,024 हो चुकी थी.
बता दें कि ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने 18 जुलाई को खुद चौंकाने वाला दावा किया था. उन्होंने अपनी ही सरकार के आंकड़ों से अलग दावा पेश किया था. रूहानी ने कहा था कि ईरान में 2.5 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं. रूहानी के दफ्तर की ओर से कहा गया था कि यह आंकड़ा स्वास्थ्य मंत्रालय के एक आकलन में सामने आया है.