कोरोना वायरस की वजह से ईरान में अब तक 14,991 लोग बीमार हो चुके हैं. जबकि, 853 लोगों की मौत हो चुकी है. ईरान की जेलों में बड़ी संख्या में कैदी बंद थे. जहां कोरोना फैलता तो भारी मुसीबत आ जाती. इसलिए ईरान ने अपनी जेलों से आज यानी 17 मार्च 2020 की अल सुबह अपनी जेलों से हजारों कैदी रिहा कर दिए. यह तस्वीर 29 अक्टूबर 2019 की है, जब पीपल्स मुजाहिदीन नाम की संस्था ने पेरिस में ईरान में बंद राजनीतिक कैदियों की तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई थी. (फोटोः रॉयटर्स)