scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना का डरः इस देश ने अपनी जेलों से छोड़ दिए 85 हजार कैदी

कोरोना का डरः इस देश ने अपनी जेलों से छोड़ दिए 85 हजार कैदी
  • 1/7
कोरोना वायरस की वजह से ईरान में अब तक 14,991 लोग बीमार हो चुके हैं. जबकि, 853 लोगों की मौत हो चुकी है. ईरान की जेलों में बड़ी संख्या में कैदी बंद थे. जहां कोरोना फैलता तो भारी मुसीबत आ जाती. इसलिए ईरान ने अपनी जेलों से आज यानी 17 मार्च 2020 की अल सुबह अपनी जेलों से हजारों कैदी रिहा कर दिए. यह तस्वीर 29 अक्टूबर 2019 की है, जब पीपल्स मुजाहिदीन नाम की संस्था ने पेरिस में ईरान में बंद राजनीतिक कैदियों की तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई थी. (फोटोः रॉयटर्स)
कोरोना का डरः इस देश ने अपनी जेलों से छोड़ दिए 85 हजार कैदी
  • 2/7
इसलिए ईरान की सरकार ने करीब एक हफ्ते पहले यह फैसला लिया था कि वह अपने जेलों से कैदियों को छोड़ेगा. आज यानी 17 मार्च 2020 को उसने अपने जेलों से 85 हजार कैदियों को रिहा किया है. यह तस्वीर 29 अक्टूबर 2019 की है, जब पीपल्स मुजाहिदीन नाम की संस्था ने पेरिस में ईरान में बंद राजनीतिक कैदियों की तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई थी. (फोटोः रॉयटर्स)
कोरोना का डरः इस देश ने अपनी जेलों से छोड़ दिए 85 हजार कैदी
  • 3/7
ईरान की सरकार ने अपने 85 हजार कैदियों को अस्थाई तौर पर रिहा किया है. ईरान की न्यायपालिका के प्रवक्ता घोलमहुसैन इस्माइली ने कहा कि जितने भी कैदी थे उनमें से 50 फीसदी सुरक्षा संबंधी मामलों के अपराधी हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

Advertisement
कोरोना का डरः इस देश ने अपनी जेलों से छोड़ दिए 85 हजार कैदी
  • 4/7
घोलमहुसैन इस्माइली ने कहा कि जेल में बंद और छोड़े जा रहे कैदियों के बीच झगड़े न हो इसके लिए भी हमने तैयारी कर रखी थी. छो़ड़े गए कैदियों में राजनीतिक कैदी भी बड़ी मात्रा में शामिल हैं. (फोटोः रॉयटर्स)

कोरोना का डरः इस देश ने अपनी जेलों से छोड़ दिए 85 हजार कैदी
  • 5/7
10 मार्च को ईरान में संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत ने ईरान सरकार से कहा था कि जेलों में बंद कैदियों को छोड़ दिया जाए. ताकि जेलों में बंद कैदियों में से किसी को कोरोना का संक्रमण न हो. क्योंकि वहां संक्रमण फैला तो आफत आ जाएगी. (फोटोः रॉयटर्स)
कोरोना का डरः इस देश ने अपनी जेलों से छोड़ दिए 85 हजार कैदी
  • 6/7
आपको बता दें कि ईरान दुनिया का तीसरा देश है, जहां सबसे ज्यादा संक्रमित लोग और सबसे ज्यादा मौतें कोरोना वायरस की वजह से हुई हैं. इसके ऊपर इटली और उससे ऊपर चीन है. (फोटोः रॉयटर्स)
कोरोना का डरः इस देश ने अपनी जेलों से छोड़ दिए 85 हजार कैदी
  • 7/7
ईरान के जिन जेलों में कैदियों की संख्या बहुत अधिक है और भरी हुई हैं, वहां कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए कैदियों को अस्थाई तौर पर यह कदम उठाया है. 'सिक्योरिटी प्रिजनर्स' यानी जिन कैदियों को पांच साल से ज्यादा सजा सुनाई गई है उन्हें रिहा नहीं किया गया है. (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
Advertisement