scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इस देश के उप-राष्ट्रपति, 23 सांसद कोरोना से बीमार! रिहा किए 54 हजार कैदी

इस देश के उप-राष्ट्रपति, 23 सांसद कोरोना से बीमार! रिहा किए 54 हजार कैदी
  • 1/9
कोरोना वायरस (Coronavirus) से पूरी दुनिया में 95,036 लोग संक्रमित हैं. इसमें से 3283 लोगों की मौत हो चुकी है. ईरान दुनिया का तीसरा ऐसा देश हैं जहां कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है. लेकिन अब कोरोना वायरस के डर से ईरान ने अपने जेलों से 54,000 लोगों को रिहा कर दिया है. उसके उप-राष्ट्रपति तक बीमार हैं. आइए जानते हैं कि ईरान की तैयारी कैसी है? (फोटोः रायटर्स)
इस देश के उप-राष्ट्रपति, 23 सांसद कोरोना से बीमार! रिहा किए 54 हजार कैदी
  • 2/9
ऐसी खबरें आ रही हैं कि ईरान के पहले उप-राष्ट्रपति एशाक जहांगिरी भी कोरोनावायरस से संक्रमित हैं. ईरान में अब तक कोरोनावायरस की वजह से 92 लोगों की मौत हो चुकी है. (फोटोः रायटर्स)
इस देश के उप-राष्ट्रपति, 23 सांसद कोरोना से बीमार! रिहा किए 54 हजार कैदी
  • 3/9
ईरान की मीडिया के अनुसार ईरान सरकार के 23 सांसद भी संदिग्ध रूप से कोरोनावायरस से संक्रमित हैं. ईरान की सरकार ने अपने 3 लाख से ज्यादा सैनिकों को कोरोनावायरस से लड़ने के लिए शहरों में उतार दिया है. (फोटोः रायटर्स)
Advertisement
इस देश के उप-राष्ट्रपति, 23 सांसद कोरोना से बीमार! रिहा किए 54 हजार कैदी
  • 4/9
ईरान की सरकार ने बताया है कि अब तक उनके देश में करीब 2922 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं. शुक्रवार को होने वाली सार्वजनिक नमाज को रद्द कर दिया गया है. (फोटोः रायटर्स)
इस देश के उप-राष्ट्रपति, 23 सांसद कोरोना से बीमार! रिहा किए 54 हजार कैदी
  • 5/9
इतना ही नहीं ईरान की सरकार ने अपने जेलों में बंद 54,000 कैदियों को रिहा कर दिया है. ईरान की सर्वोच्च अदालत ने एक ही आदेश में इन सभी कैदियों को जमानत पर रिहा किया है. (फोटोः रायटर्स)
इस देश के उप-राष्ट्रपति, 23 सांसद कोरोना से बीमार! रिहा किए 54 हजार कैदी
  • 6/9
ईरान की सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि 5 साल या उससे कम समय से जो जेल में बंद हैं उन्हें नहीं छोड़ा जाएगा. सिर्फ उन्हें जेलों से रिहा किया जाएगा जो इससे पहले से जेलों में कैद हैं. (फोटोः रायटर्स)
इस देश के उप-राष्ट्रपति, 23 सांसद कोरोना से बीमार! रिहा किए 54 हजार कैदी
  • 7/9
ईरान की सरकार और अदालत ने यह फैसला तब लिया जब उन्हें ये पता चला कि उनकी जेल में बंद ब्रिटिश-ईरानी कैदी नाजनीन जगहारी रैटक्लिफ कोरोनावायरस से संक्रमित हैं. (फाइल फोटोः नाजनीन जगहारी रैटक्लिफ)
इस देश के उप-राष्ट्रपति, 23 सांसद कोरोना से बीमार! रिहा किए 54 हजार कैदी
  • 8/9
नाजनीन जगहारी रैटक्लिफ के पति रिचर्ड रैटक्लिफ ने ईरान की सरकार को बताया कि उनकी पत्नी बीमार हैं और उन्हें ऐसे लक्षण दिख रहे हैं जैसे कोरोनावायरस के होते हैं. इसके बाद ईरान की सरकार और अदालत ने रिहाई के आदेश दिए. (फोटोः रायटर्स)
इस देश के उप-राष्ट्रपति, 23 सांसद कोरोना से बीमार! रिहा किए 54 हजार कैदी
  • 9/9
ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने कहा है कि हमारे देश के जवान, डॉक्टर, चिकित्साकर्मी समेत पूरा प्रशासन इस बीमारी से लड़ने की पूरी तैयारी कर चुका है. हम इससे पहले इससे भी ज्यादा खतरनाक स्थितियों का सामना कर चुके हैं. (फोटोः रायटर्स)
Advertisement
Advertisement
Advertisement