ईरान में कोरोना के एक लाख 9 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. वहीं कम से कम 6685 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच सरकार ने फैसला किया है कि तीन दिनों के लिए सभी मस्जिद खोल दी जाएंगी. हालांकि, इस बात को लेकर फिलहाल स्पष्टता नहीं है कि आगे भी मस्जिद खोली जाएंगी या नहीं.
रॉयटर्स ने ईरान की IRIB न्यूज एजेंसी के हवाले से कहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय से सलाह लेने के बाद मस्जिदों को खोलने का फैसला किया गया है. रमज़ान की वजह से मस्जिदें खोली गई हैं.
मंगलवार से तीन दिनों तक लोग मस्जिदों में जा सकेंगे. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मस्जिदों सहित अन्य धार्मिक स्थलों को सरकार ने बंद कर दिया था.
ईरान के इस्लामिक डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन के डायरेक्टर मोहम्मद कोमी ने कहा कि रमजान के महीने में सिर्फ तीन दिनों के लिए मस्जिदें खुली रहेंगी. हालांकि, बीते शुक्रवार को भी ईरान के 180 शहरों में लोग नमाज अदा करने के लिए जमा हुए थे. रिपोर्ट में कहा गया था कि सिर्फ कम खतरे वाले शहर में नमाज की इजाजत दी गई.
कुछ ही दिन पहले ईरान के कई हिस्सों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी. रविवार को एक रिपोर्ट में कहा गया था कि दक्षिण पश्चिम ईरान में लॉकडाउन लगा दिया गया है.