इटली के प्रधानमंत्री जियुसेप कॉन्टे ने यह भी आदेश दिया है कि लोग हाथ न मिलाएं, गले न मिलें और किसी भी तरह के शारीरिक संपर्क से दूर रहें. इटली में होने वाले सभी खेलों के आयोजनों, सेमिनारों, वर्कशॉप, अंतरराष्ट्रीय मीटिंग्स आदि रद्द कर दिए गए हैं. (फोटोः रायटर्स)