scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना: मंत्री की बेटी विदेश में फंसी, बोले- 'एम्बेसी खाना नहीं दे रही'

कोरोना: मंत्री की बेटी विदेश में फंसी, बोले- 'एम्बेसी खाना नहीं दे रही'
  • 1/7
कोरोना वायरस की वजह से दुनिया के कई देश बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. चीन के अलावा इटली में भी स्थिति काफी खराब हो गई है. इस बीच कर्नाटक सरकार में वन मंत्री आनंद सिंह ने बताया है कि उनकी बेटी भी इटली में फंस गई है. (प्रतीकात्मक फोटो)
कोरोना: मंत्री की बेटी विदेश में फंसी, बोले- 'एम्बेसी खाना नहीं दे रही'
  • 2/7
आनंद सिंह ने राज्य के विधानसभा में कहा कि उनकी बेटी रोम के एयरपोर्ट पर फंस गई है. वह 60 अन्य भारतीय छात्रों के साथ इटली के मिलान से लौट रही थीं, लेकिन फिलहाल एयरपोर्ट पर ही फंसी हुई है. (प्रतीकात्मक फोटो)
कोरोना: मंत्री की बेटी विदेश में फंसी, बोले- 'एम्बेसी खाना नहीं दे रही'
  • 3/7
एंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, आनंद सिंह ने कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीमुलू से बेटी को भारत लाने के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. बता दें कि उनकी बेटी इटली के फ्लोरेंस में इन्टिरीअर डिजाइन की पढ़ाई कर रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)
Advertisement
कोरोना: मंत्री की बेटी विदेश में फंसी, बोले- 'एम्बेसी खाना नहीं दे रही'
  • 4/7
इन्टिरीअर डिजाइन की छात्रा फ्लोरेंस से रोम पहुंची थी जहां से उसे 11 मार्च को ही बेंगलुरू की फ्लाइट लेनी थी. आनंद सिंह ने कहा कि उनकी बेटी को उड़ान भरने से पहले कोरोना वायरस का टेस्ट कराने को कहा जा रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो)
कोरोना: मंत्री की बेटी विदेश में फंसी, बोले- 'एम्बेसी खाना नहीं दे रही'
  • 5/7
बुधवार को आनंद सिंह ने कहा -  'करीब 90 छात्र रोम में फंसे हैं, इनमें से कम से कम 60 छात्र कर्नाटक के ही रहने वाले हैं. जैसा कि मुझे बताया गया है- उन लोगों की परेशानी बढ़ गई है क्योंकि एम्बैसी आज दोपहर से खाना भी नहीं पहुंचा रही है.' (प्रतीकात्मक फोटो)
कोरोना: मंत्री की बेटी विदेश में फंसी, बोले- 'एम्बेसी खाना नहीं दे रही'
  • 6/7
आनंद सिंह ने कहा कि कल रात उनकी बेटी से बात हुई थी. उसने बताया कि हर कोई परेशान हो रहा है. छात्र एयरपोर्ट पर ही सो रहे हैं. कुछ छात्र दोस्तों के घर चले गए हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)
कोरोना: मंत्री की बेटी विदेश में फंसी, बोले- 'एम्बेसी खाना नहीं दे रही'
  • 7/7
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के एक लाख 84 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. WHO के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 7529 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
Advertisement
Advertisement