scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लॉकडाउन से हुआ परेशान, सरकारी बस चुराकर सफर पर निकला युवक

लॉकडाउन से हुआ परेशान, सरकारी बस चुराकर सफर पर निकला युवक
  • 1/5
कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है. इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जहां लॉकडाउन से निराश एक युवक जो बैंगलोर की यात्रा करना चाहता था, उसने सरकारी बस की चोरी की और उसे कर्नाटक लेकर निकल पड़ा. इसी दौरान वह पकड़ा गया.
लॉकडाउन से हुआ परेशान, सरकारी बस चुराकर सफर पर निकला युवक
  • 2/5
दरअसल, कर्नाटक का एक शख्स आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के धर्मावरम आरटीसी बस डिपो से सरकारी बस चुराकर गुट्टूरु होते हुए बेंगलुरु की तरफ ले जा रहा था. वह दोनों राज्यों की सीमा पर पकड़ा गया.
लॉकडाउन से हुआ परेशान, सरकारी बस चुराकर सफर पर निकला युवक
  • 3/5
राज्य सड़क परिवहन निगम की बस (एपी 02 जेड 0552) धर्मावरम आरटीसी बस डिपो पर खड़ी थी, लेकिन परिवहन कर्मचारियों ने युवक को बस को ले जाते देख लिया. उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद धर्मावरम से बैंगलोर के लिए जा रही बस मार्ग पर उसका पीछा किया.
Advertisement
लॉकडाउन से हुआ परेशान, सरकारी बस चुराकर सफर पर निकला युवक
  • 4/5
अंत में उस बस चोर को हिरासत में ले लिया. पुलिस के मुताबिक वह बेंगलुरु का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस उसे पकड़कर पूछताछ कर रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि वो किस वजह से बस लेकर भागा है.
लॉकडाउन से हुआ परेशान, सरकारी बस चुराकर सफर पर निकला युवक
  • 5/5
हालांकि शुरूआती पूछताछ में यही पता चला है कि वह युवक लॉकडाउन से परेशान था, इसी लिए सरकारी बस को चुराकर भागा था.
Advertisement
Advertisement