scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मुंबई में कैसे कंट्रोल होगा कोरोना? मरीन ड्राइव पर टहलने निकली भीड़

मुंबई में कैसे कंट्रोल होगा कोरोना? मरीन ड्राइव पर टहलने निकली भीड़
  • 1/5
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है और यहां 80 हजार से ज्यादा पॉजिटिव केस अब तक आ चुके हैं. हालांकि अब लॉकडाउन में काफी छूट दे दी गई है. इसी बीच मुंबई के सबसे लोकप्रिय हैंगआउट्स में से एक मरीन ड्राइव पर एक बार फिर लोग दिखने लगे हैं. रविवार को भी मरीन ड्राइव पर लोग पहुंचे. इस दौरान लोग मास्क लगाए हुए तो दिखे लेकिन वहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दी.
मुंबई में कैसे कंट्रोल होगा कोरोना? मरीन ड्राइव पर टहलने निकली भीड़
  • 2/5
दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने अब समुद्र तटों के किनारे सुबह 5 बजे से शाम 7 बजे तक के लिए घरों से बाहर निकलने की अनुमति दे दी है. लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. गुरुवार शाम से ही मरीन ड्राइव पर लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है. लोग कसरत करते, दौड़ते, टहलते दिख रहे हैं.
मुंबई में कैसे कंट्रोल होगा कोरोना? मरीन ड्राइव पर टहलने निकली भीड़
  • 3/5
इस दौरान लोग मास्क पहने तो दिखाई दी लेकिन वहां सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखी. ये हालत तब है जब मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामले काफी ज्यादा सामने आ रहे हैं. मुंबई में अब तक 48774 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इसके साथ ही अब तक 1638 लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान जा चुकी है.
Advertisement
मुंबई में कैसे कंट्रोल होगा कोरोना? मरीन ड्राइव पर टहलने निकली भीड़
  • 4/5
मरीन ड्राइव पर मुंबई पुलिस के साथ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तैनाती भी की गई है. शुरू में ये जवान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की सीख भी दिखाई दे रहे थे. लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूलते दिखाई दे रहे हैं.
मुंबई में कैसे कंट्रोल होगा कोरोना? मरीन ड्राइव पर टहलने निकली भीड़
  • 5/5
बता दें कि गाइडलाइंस के अनुसार मरीन ड्राइव पर लोग चल सकते हैं, जॉगिंग कर सकते हैं, कसरत कर सकते हैं और साइकिल चला सकते हैं. लेकिन यह सब करते हुए उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. लोगों को हमेशा मास्क भी लगाए रखना होगा.
Advertisement
Advertisement