दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके स्थित तबलीगी जमात के मरकज से देश भर में कोरोना संक्रमण फैलने की बात सामने आ चुकी है. यहां एक धार्मिक जलसे में शामिल सैकड़ों लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. कई की मौत भी हो गई है. इस बीच, जमात के मुखिया मौलाना साद अंडरग्राउंड हो गए हैं.