scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लॉकडाउन: वाराणसी के स्टेडियम में लग गई सब्जी मंडी, विरोध में उतरे खिलाड़ी

लॉकडाउन: वाराणसी के स्टेडियम में लग गई सब्जी मंडी, विरोध में उतरे खिलाड़ी
  • 1/5
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में अभी भी लॉकडाउन लगा हुआ है. हालांकि अब इसमें काफी छूट दे दी गई है. लॉकडाउन के करीब ढाई महीनों बाद एक बार फिर से स्टेडियम के ताले खुल गए हैं. इसी बीच वाराणसी से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां स्टेडियम में सब्जी मंडी लग गई.
लॉकडाउन: वाराणसी के स्टेडियम में लग गई सब्जी मंडी, विरोध में उतरे खिलाड़ी
  • 2/5
दरअसल, वाराणसी के शिवपुर स्थित ओलंपियन स्वर्गीय विवेक सिंह मिनी स्टेडियम में पिछले कई दिनों से सब्जी मंडी लग रही है. इसके बाद खिलाड़ियों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खड़े होकर विरोध दर्ज कराया. खिलाड़ियों ने चेतावनी भी दे दी कि अगर प्रशासन तत्काल सब्जी मंडी को नहीं हटाता तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे.
लॉकडाउन: वाराणसी के स्टेडियम में लग गई सब्जी मंडी, विरोध में उतरे खिलाड़ी
  • 3/5
विरोध दर्ज कराने वाले खिलाड़ियों में स्थानीय से लेकर प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ी थे. खिलाड़ियों का कहना है कि लगभग 3 महीनों के लॉकडाउन के बाद अब जब वे प्रैक्टिस करने मैदान में आ रहे हैं तो वहां लगी सब्जी मंडी और अव्यवस्था के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Advertisement
लॉकडाउन: वाराणसी के स्टेडियम में लग गई सब्जी मंडी, विरोध में उतरे खिलाड़ी
  • 4/5
पहले भी खिलाड़ियों के द्वारा स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अलावा जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन इसका नतीजा कुछ नहीं निकला.
लॉकडाउन: वाराणसी के स्टेडियम में लग गई सब्जी मंडी, विरोध में उतरे खिलाड़ी
  • 5/5
अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी प्रशांत कुमार चौहान ने कहा कि अगर अब तत्काल स्टेडियम से सब्जी मंडी नहीं हटाई जाती तब वह मुखर होकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे. 

(All Photos: Roshan Jayswal)
Advertisement
Advertisement