हालांकि,
अंबाला के विधायक असीम गोयल ने इन प्रवासी मजदूरों को जब हरियाणा-पंजाब की
सीमा पर इस हालत में देखा तो उन्होंने नई चप्पलें मंगवाकर
मजदूरों को पहनाई. इसके बाद विधयाक ने पंजाब पुलिस से आग्रह किया
कि इन मजदूरों को उनके घर वापस जाने दिया जाए, इसके लिए उन्होंने
अधिकारियों से भी बात की.