जानलेवा कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. चीन में अब तक करीब 722 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोराना वायरस चीन में न सिर्फ लोगों की जान ले रहा बल्कि अब इसका असर वहां के शहरों पर भी देखने को मिल रहा है. व्यस्त रहने वाले चीन के शहरों में भूतों का बसेरा हो गया है.
2/9
दरअसल, रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन के उन बड़े शहरों की हालत
डरावनी हो गई है, जो दुनिया के व्यस्ततम शहरों में से एक हैं. राजधानी
बीजिंग में इक्के दुक्के लोग दिख रहे हैं. उनके मुंह पर मास्क लगा हुआ है
और हाथ में सिर्फ सैनिटाइजर है.
3/9
रिपोर्ट में एक परिवार से इस बारे
में बात भी की गई है. Qiao परिवार, चीन की राजधानी बीजिंग में रहता है.
वहां फॉरबिडन सिटी के बगल में वे लोग एक शाही अभयारण्य जिंगशान पार्क की ओर
प्रस्थान करते हैं, और वे शहर की हालत बताते हैं.
Advertisement
4/9
21.5 मिलियन के
इस शहर में यह दुर्लभ नजारा है, जहां आमतौर पर सैकड़ों-हजारों लोग फोटो
खींचते नजर आते थे अब वो वीरान सा दिखता है, एकदम भूतों का डेरा दिखता है.
सड़कें खाली हैं और पार्क इतने शांत हैं कि केवल पक्षियों के चहकने की आवाज
सुनी जा सकती हैं.
5/9
यह हाल सिर्फ बीजिंग का ही नहीं है बल्कि चीन का वित्तीय केंद्र शंघाई और दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले अन्य शहरों को भी कोरोना वायरस ने भुतहा शहरों में बदल कर रख दिया है. सरकार की तरफ से शहर के रहने वाले लोगों को कोरोनो वायरस के कारण बाहर नहीं जाने के लिए कहा है.
6/9
बीजिंग के Qiao परिवार का कहना है कि हम जानते हैं कि कोरोनावायरस की
स्थिति गंभीर है, लेकिन अब हमें लगता है कि यहां सब ठीक होना चाहिए.
7/9
सड़कों
से बाहर निकलना खतरे से कम नहीं है. लेकिन कुछ लोग बाहर आने के लिए
पर्याप्त बहादुर दिखाई दे रहे हैं, बीजिंग के ही जिंगशान पार्क में एक
सुरक्षा गार्ड ने कहा कि बीमारी के अलावा दुर्लभ बर्फबारी के कारण भी
सामान्य से एक तिहाई पर्यटकों की संख्या कम हो गई है.
8/9
चीन में इस महामारी ने 722 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है और लगभग 32,000 लोग संक्रमित हैं.
9/9
इस वायरस के चलते चीन की सरकार ने कड़े प्रतिबंध लागू करने की घोषणा भी की है. हालांकि ये सभी उपाय इसलिए किए गए हैं जिससे संक्रमण ना फैले या इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में कोई अन्य व्यक्ति ना आने पाए.