scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना का रहस्यमय हमला, 35 दिन से अलग-थलग रह रहे 57 लोग पॉजिटिव

कोरोना का रहस्यमय हमला, 35 दिन से अलग-थलग रह रहे 57 लोग पॉजिटिव
  • 1/5
कोरोना वायरस के कई मामलों को सुलझाने में वैज्ञानिकों के भी पसीने छूट रहे हैं. एक नया रहस्यमय मामला अर्जेंटीना से सामने आया है जहां 35 दिनों से समुद्र में रह रहे 57 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि समुद्र में जाने से पहले सभी लोगों की जांच की गई थी और सभी निगेटिव आए थे.
कोरोना का रहस्यमय हमला, 35 दिन से अलग-थलग रह रहे 57 लोग पॉजिटिव
  • 2/5
डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ये सभी लोग एक कंपनी के लिए काम करने वाले मछुआरे हैं. कुछ दिन पहले जब कुछ मछुआरों में लक्षण मिलने लगे तो जहाज को वापस बुलाया गया. अब अर्जेंटीना के स्वास्थ्य अधिकारी इस रहस्यमय मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.
कोरोना का रहस्यमय हमला, 35 दिन से अलग-थलग रह रहे 57 लोग पॉजिटिव
  • 3/5
अर्जेंटीना के Tierra del Fuego के स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक, जहाज पर रहने वाले 61 लोगों में से 57 पॉजिटिव निकले हैं. दो लोग निगेटिव आए हैं और दो के रिजल्ट आने बाकी हैं. हालांकि, जाने से पहले सभी लोग निगेटिव आए थे और 14 दिनों तक एक होटल में क्वारनटीन भी किए गए थे.
Advertisement
कोरोना का रहस्यमय हमला, 35 दिन से अलग-थलग रह रहे 57 लोग पॉजिटिव
  • 4/5
अर्जेंटीना की स्वास्थ्य अधिकारी अलेजैंद्रा अल्फारो ने कहा कि यह पता लगाना काफी मुश्किलभरा है कि ये लोग कैसे संक्रमित हुए जबकि 35 दिनों ये लोग किसी के संपर्क में नहीं आए.
कोरोना का रहस्यमय हमला, 35 दिन से अलग-थलग रह रहे 57 लोग पॉजिटिव
  • 5/5
वहीं एक टीम ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मछुआरों में लक्षण आने का क्रम क्या था ताकि संक्रमण के स्रोत का पता लगाया जा सके. बता दें कि अर्जेंटीना में अब तक कोरोना वायरस के 1,06,910 मामले सामने आ चुके हैं और 1,968 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.
Advertisement
Advertisement