scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

173 साल पुराना 'कर्ज' उतार रहे ये लोग, कोरोना पीड़ितों को भेज रहे पैसे

173 साल पुराना 'कर्ज' उतार रहे ये लोग, कोरोना पीड़ितों को भेज रहे पैसे
  • 1/7
अमेरिका बुरी तरह कोरोना वायरस की चपेट में है. यहां 71 हजार से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हो गई है, जबकि 12 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं. वहीं, कोरोना से जूझ रहे कुछ अमेरिकी लोगों को 173 साल पहले किए मदद की वजह से पैसे मिल रहे हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला... (फोटो में Navajo Nation में मदद पहुंचाने वाले वॉलंटियर्स)
173 साल पुराना 'कर्ज' उतार रहे ये लोग, कोरोना पीड़ितों को भेज रहे पैसे
  • 2/7
बात 1847 की है. नेटिव अमेरिकी Choctaw Nation ने ग्रेट पोटैटो महामारी के दौरान आयरलैंड के लोगों को 170 डॉलर की मदद भेजी थी. ये रकम आज के हिसाब से देखें तो करीब 5000 डॉलर (3.7 लाख रुपये) होती है.
173 साल पुराना 'कर्ज' उतार रहे ये लोग, कोरोना पीड़ितों को भेज रहे पैसे
  • 3/7
173 साल पहले मदद पाने वाले आयरलैंड के लोग अब नेटिव अमेरिकी कम्यूनिटी को कोरोना वायरस के दौरान मदद कर रहे हैं. यह कम्यूनिटी कोरोना से काफी अधिक प्रभावित है.
Advertisement
173 साल पुराना 'कर्ज' उतार रहे ये लोग, कोरोना पीड़ितों को भेज रहे पैसे
  • 4/7
अमेरिका के Navajo Nation क्षेत्र में 3 मई तक कम से कम 73 लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी, जबकि 2373 लोग वायरस से संक्रमित हो चुके थे. time.com की रिपोर्ट के मुताबिक, नवाजो नेशन के 40 फीसदी लोगों के घरों में पानी की सप्लाई नहीं है और 10 फीसदी के लोगों के घरों में बिजली भी नहीं है.
173 साल पुराना 'कर्ज' उतार रहे ये लोग, कोरोना पीड़ितों को भेज रहे पैसे
  • 5/7
वहीं, मदद के लिए क्राउडफंडिंग वेबसाइट GoFundMe पर एक कैंपेन शुरू किया गया है. जहां मदद के लिए अब तक 23 लाख डॉलर से अधिक की रकम मिल चुकी है. इसमें बड़ा हिस्सा आयरलैंड से मदद करने वाले सैकड़ों लोगों का है.
173 साल पुराना 'कर्ज' उतार रहे ये लोग, कोरोना पीड़ितों को भेज रहे पैसे
  • 6/7
कहते हैं कि आयरलैंड के लोग नेटिव अमेरिकी की ओर से 1847 में दी गई मदद को कभी नहीं भूले. 2017 में इसकी याद में आयरलैंड के काउंटी कॉर्क में Kindred Spirits नाम से 9 स्कल्पचर लगाए गए थे.
173 साल पुराना 'कर्ज' उतार रहे ये लोग, कोरोना पीड़ितों को भेज रहे पैसे
  • 7/7
2018 में आयरलैंड के प्रधानमंत्री लिओ वराडकर ने नवाजो नेशन के लोगों के लिए स्कॉलरशिप का ऐलान करते हुए कहा था कि दोनों कम्यूनिटी के लोगों का संबंध पवित्र है. उन्होंने कहा था कि आप लोगों की दयालुता को हम कभी भूले नहीं हैं और न भूलेंगे.
Advertisement
Advertisement