scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना वायरस के नए टेस्ट को क्यों कहा जा रहा जान बचाने वाला?

कोरोना वायरस के नए टेस्ट को क्यों कहा जा रहा जान बचाने वाला?
  • 1/7
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में ब्रिटेन एक अहम बदलाव करने जा रहा है. अगले हफ्ते से ब्रिटेन की सरकार दो नए रैपिड कोरोना वायरस टेस्ट लॉन्च कर रही है. कोरोना के दोनों नए टेस्ट को काफी एडवांस, गेम चेंजर और जान बचाने वाला कहा जा रहा है.
कोरोना वायरस के नए टेस्ट को क्यों कहा जा रहा जान बचाने वाला?
  • 2/7
ब्रिटेन का कहना है कि अगले हफ्ते से लाखों लोगों को नए टेस्ट उपलब्ध कराए जाएंगे. इन टेस्ट से लोगों को सिर्फ 90 मिनट में रिजल्ट मिल जाएगा. एक टेस्ट इतना आसान है कि एयरपोर्ट, दफ्तर, स्कूल, पब और रेस्त्रां में जांच के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.
कोरोना वायरस के नए टेस्ट को क्यों कहा जा रहा जान बचाने वाला?
  • 3/7
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, नए टेस्ट से ब्रिटेन की बड़ी आबादी का आसानी से कोरोना टेस्ट संभव हो सकेगा. इसी वजह से ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैन्कॉक ने रविवार को नए टेस्ट को 'जान बचाने वाला' बताया. ब्रिटेन कोरोना की दूसरी लहर से बचने के लिए तमाम एहतियात बरत रहा है ताकि फिर से लॉकडाउन न करना पड़े और इकोनॉमी को होने वाले भयंकर नुकसान से देश बच जाए.
Advertisement
कोरोना वायरस के नए टेस्ट को क्यों कहा जा रहा जान बचाने वाला?
  • 4/7
रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआत में नए टेस्ट ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस से जुड़े संस्थानों में उपलब्ध कराए जाएंगे, लेकिन अगले कुछ महीने में यह बड़े पैमाने पर अलग-अलग जगहों पर लोगों के लिए उपलब्ध होंगे.
कोरोना वायरस के नए टेस्ट को क्यों कहा जा रहा जान बचाने वाला?
  • 5/7
फिलहाल ब्रिटेन के पास जो टेस्ट सिस्टम मौजूद है उसके तहत सिर्फ उन्हीं लोगों की जांच की जाती है जो समझते हैं कि वे संक्रमित हो चुके हैं. लेकिन नए टेस्ट मेथड से बिना लक्षण वाले लोगों की रूटीन जांच की जाएगी. अगर मरीज को कोरोना नहीं है तो नए टेस्ट से ये भी जानकारी मिलेगी कि मरीज को फ्लू तो नहीं है.

कोरोना वायरस के नए टेस्ट को क्यों कहा जा रहा जान बचाने वाला?
  • 6/7
नए टेस्ट में एक Lampore Test शामिल है जिसमें जांच के लिए लार की जरूरत होती है. जबकि मौजूदा टेस्ट में नाक और गले के स्वैब की जरूरत पड़ती है. बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एन्ड्रू बेग्स का कहना है कि Lampore Test काफी बदलाव लाने वाला है.

कोरोना वायरस के नए टेस्ट को क्यों कहा जा रहा जान बचाने वाला?
  • 7/7
दूसरे टेस्ट का नाम DNANudge है. इस टेस्ट में नाक से लिए गए स्वैब के डीएनए का विश्लेषण किया जाता है और जांच रिपोर्ट को लैब भेजने की जरूरत नहीं होती. दोनों ही टेस्ट के लिए ट्रेंड मेडिकल प्रोफेशनल की भी जरूरत नहीं है.

Advertisement
Advertisement