कोरोना वायरस संकट के बीच पुर्तगाल ने सभी शरणार्थियों और प्रवासियों को नागरिकता के पूरे अधिकार दे दिए हैं. इस फैसले के बाद पुर्तगाल में मौजूद सभी विदेशियों को हर तरह की सरकारी स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सकेगा.
2/5
पुर्तगाल ने शरणार्थियों को ये अधिकार 30 जून तक के लिए दिए हैं. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार के काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स ने कहा कि फैसले के बाद विदेशी नागरिकों को उनके अधिकारों की गारंटी मिलेगी.
3/5
पुर्तगाल के मंत्री परिषद ने कहा है कि इमिग्रेशन दफ्तर बंद करने से आम
लोगों के स्वास्थ्य का खतरा भी कम होगा. यह शरणार्थियों और प्रवासियों के
साथ-साथ सरकारी अधिकारियों के लिए भी अच्छा रहेगा. पुर्तगाल के प्रेसिडेंट मार्सिलो रोबेलो डी सॉसा ने
कोरोना वायरस को असल युद्ध करार कर दिया है.
Advertisement
4/5
पुर्तगाल ने 18 मार्च को 15 दिन के लिए देश में इमरजेंसी का ऐलान किया था.
पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एन्टोनियो कोस्टा ने कहा था कि लोकतंत्र स्थगित
नहीं किया जा रहा है. बता दें कि पुर्तगाल में कई दशक तक तानाशाही रही है, लेकिन 1974 से यहां
लोकतंत्र हैं.
5/5
अब तक पुर्तगाल में 6400 से
अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं और 140 से अधिक लोगों की
मौत भी हो चुकी है.