scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना खा गया नौकरी, 600 जगह अप्लाई करने पर भी महिला को नहीं मिला काम

कोरोना खा गया नौकरी, 600 जगह अप्लाई करने पर भी महिला को नहीं मिला काम
  • 1/5
कोरोना वायरस की वजह से दुनिया में लाखों लोगों की नौकरी छूट गई है. नौकरी छूटने के बाद लोगों को नई नौकरी ढूंढने में भी काफी मुश्किल हो रही है. सोशल मीडिया पर एक ऐसी महिला की कहानी वायरल हो रही है जिन्होंने मार्च से अब तक 600 नौकरी के लिए अप्लाई किया है, लेकिन अब तक नई नौकरी हाथ नहीं लगी है.
कोरोना खा गया नौकरी, 600 जगह अप्लाई करने पर भी महिला को नहीं मिला काम
  • 2/5
दुनियाभर में कोरोना की वजह से लॉकडाउन किए गए थे जिसका इकोनॉमी पर काफी बुरा असर पड़ा और लाखों लोग बेरोजगार हो गए. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहने वालीं और लीगल असिस्टेंट के पद पर काम करने वालीं सिनीड सिंपकिंस भी ऐसे ही लोगों में शामिल हैं. कोरोना वायरस महामारी की वजह से उनकी भी नौकरी मार्च में छूट गई थी.
कोरोना खा गया नौकरी, 600 जगह अप्लाई करने पर भी महिला को नहीं मिला काम
  • 3/5
abc.net.au की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च से अब तक 600 नौकरी के लिए अप्लाई कर चुकीं सिनीड सिंपकिंस ने कहा- 'यह काफी कठिन है. मेरे आत्मविश्वास को खराब करने वाला है. मैं खुद को अक्सर काफी अधिक अवसाद में पाती हूं. मैं काम करना चाहती हूं, लेकिन यह असंभव है क्योंकि नौकरी है ही नहीं.'
Advertisement
कोरोना खा गया नौकरी, 600 जगह अप्लाई करने पर भी महिला को नहीं मिला काम
  • 4/5
सिनीड सिंपकिंस अब घर खरीदने का अपना सपना पूरा होते भी नहीं देख पा रही हैं. इकोनॉमिस्ट ब्रेंडन रिने का कहना है कि कोरोना महामारी के दौरान नौकरी खोने की वजह से युवाओं को सबसे अधिक चोट पहुंची है. हालांकि, अब ये ट्रेंड बदल रहा है और अधिक उम्र के लोगों की भी मुश्किलें बढ़ रही हैं.
कोरोना खा गया नौकरी, 600 जगह अप्लाई करने पर भी महिला को नहीं मिला काम
  • 5/5
वहीं, कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में बेरोजगारी और अधिक बढ़ सकती है. ऑस्ट्रेलिया की सरकार में मंत्री जोश फ्रिडेनबर्ग ने चेतावनी दी है कि क्रिसमस तक ऑस्ट्रेलिया की 9 फीसदी आबादी बेरोजगार हो सकती है. हालांकि, बढ़ती बेरोजगारी की समस्या सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में नहीं, बल्कि दुनिया के अन्य हिस्सों में भी बड़ी समस्या बन रही है.
Advertisement
Advertisement