scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

नींद में पत्थर बन रहे हैं लोग! अफवाह सुन घर से लोग सड़क पर आ गए

नींद में पत्थर बन रहे हैं लोग! अफवाह सुन घर से लोग सड़क पर आ गए
  • 1/5
कोरोना वायरस को लेकर फेक न्यूज और अफवाहों का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तर प्रदेश के बिजनौर और अलीगढ़ में बीती रात यही सब हुआ. यहां आधी रात के बाद जिले में अफवाह फैल गई कि जो सो रहा है वह सोता ही रह जाएगा और कई जगह अफवाह फैली कि सोते-सोते लोग पत्थर बन गए हैं.  गांव पलट गया है, भूकंप आने वाला है, धीरे-धीरे यह अफवाह पूरी जगह फैल गई.
Photo Credit (Sanjeev Sharma)
नींद में पत्थर बन रहे हैं लोग! अफवाह सुन घर से लोग सड़क पर आ गए
  • 2/5
इस अफवाह से लोग दहशत में आ गए. बच्चे, महिलाएं और पुरुष सब के सब सड़क पर आ गए और पूरी रात जाग कर काटी. अफवाहों को काबू करने के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा. बिजनौर में पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में भी ले लिया. इसी तरह बुलंदशहर, बागपत, हापुड़, शामली में भी अफवाहें सिर उठाती रहीं.  पुलिस का कहना है की अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती से निपटा लिया जाएगा.
Photo Credit (Sanjeev Sharma)
नींद में पत्थर बन रहे हैं लोग! अफवाह सुन घर से लोग सड़क पर आ गए
  • 3/5
यूपी पुलिस ने जनता से अपील की इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. यदि कोई अफवाह फैलाता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें और पुलिस अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटेगी. सोशल मीडिया पर भी एक से बढ़कर एक मनगढ़ंत चीजें चल रही हैं. इस सब पर पुलिस नजर बनाए हुए है.
Photo Credit (Sanjeev Sharma)
Advertisement
नींद में पत्थर बन रहे हैं लोग! अफवाह सुन घर से लोग सड़क पर आ गए
  • 4/5
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक देश में कोरोना वायरस के 500 से ज्यादा  मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच सरकार ने देश के कई राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में पूरी तरह से लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. पुलिस को साफ निर्देश दे दिए हैं कोई भी व्यक्ति नियमों को तोड़ता है उस पर सख्त कार्रवाई की जाए.
Photo Credit (Sanjeev Sharma)
नींद में पत्थर बन रहे हैं लोग! अफवाह सुन घर से लोग सड़क पर आ गए
  • 5/5
बिजनौर एसपी संजीव त्यागी ने ट्वीट करके ऐसी अफवाहों का खंडन किया.  रामपुर के डीएम ने भी अफवाहों के संबंध में ट्वीट किया.  कई अन्य लोग भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ऐसी सूचनाओं को महज अफवाह बताते रहे. प्रशांत कुमार, एडीजी मेरठ जोन कहते है कि पुलिस ऐसी सभी भ्रामक खबरों का खंडन करती है. पुलिस सभी सोशल मीडिया और अफवाह फैलाने वाले लोगों पर नजर रख रही है. ऐसा माना जा रहा है कि जनता कर्फ्यू को तोड़ने के लिए किसी ने ऐसी साजिश रची. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है.
Photo Credit (Sanjeev Sharma)
Advertisement
Advertisement