कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है, ' होमगार्ड का नाम प्रामणिक है. यह घटना सोमवार दोपहर 2.20 बजे की है. जब होमगार्ड प्रामणिक बीके पाल एवेन्यू-निमतला घाट की स्ट्रीट क्रॉसिंग पर काम कर रहा था. तभी उसकी तबियत खराब हो गई. प्रमाणिक के सहयोगियों ने बताया कि उन्हें सोमवार शाम को दो बार बीमार और उल्टी हो गई, इसलिए उन्हें मंगलवार सुबह अस्पताल ले जाना पड़ा. जहां शाम को इलाज के बाद रिहा कर दिया गया. (प्रतीकात्मक फोटो)