scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

वैज्ञानिकों ने 14 तरह के मास्क टेस्ट किए, बताया- किससे फैलता है वायरस

वैज्ञानिकों ने 14 तरह के मास्क टेस्ट किए, बताया- किससे फैलता है वायरस
  • 1/6
अमेरिका के कैरोलीना की ड्यूक यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने 14 तरह के मास्क की जांच कर पता लगाने की कोशिश की है कि कौन सा मास्क कोरोना वायरस से सबसे अधिक सुरक्षा दे सकता है और कौन सा मास्क खतरनाक साबित हो सकता है? बता दें कि दुनियाभर के कई देशों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और तमाम लोगों से मास्क पहनने की अपील की जा रही है.
वैज्ञानिकों ने 14 तरह के मास्क टेस्ट किए, बताया- किससे फैलता है वायरस
  • 2/6
स्काई न्यूज में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सभी तरह के मास्क संक्रामक वायरस से बराबर सुरक्षा नहीं करते. हालांकि, जांच में पाया गया कि बिना वाल्व वाले N95 मास्क सबसे बेहतर सुरक्षा देते हैं. इसके बाद तीन लेयर वाले सर्जिकल मास्क और घर में बनाए गए कॉटन के मास्क भी सुरक्षा करते हैं.
वैज्ञानिकों ने 14 तरह के मास्क टेस्ट किए, बताया- किससे फैलता है वायरस
  • 3/6
हालांकि, रूमाल से बनाए गए मास्क और बुने गए मास्क बहुत कम सुरक्षा प्रदान करते हैं. वहीं, वैज्ञानिकों ने Neck fleeces जैसे मास्क को सबसे बुरा बताया है. वैज्ञानिकों का कहना है कि Neck fleeces बड़े ड्रॉपलेट्स को छोटे-छोटे ड्रॉपलेट्स में बदल देते हैं जिसकी वजह से इस मास्क के पहनने से खतरा बढ़ जाता है.
Advertisement
वैज्ञानिकों ने 14 तरह के मास्क टेस्ट किए, बताया- किससे फैलता है वायरस
  • 4/6
साइंस एडवांसेज जर्नल में प्रकाशित स्टडी में वैज्ञानिकों ने बताया है कि उन्होंने इन मास्क को जांच में शामिल किया था-
1. तीन लेयर सर्जिकल मास्क 2. वाल्व वाले N95 मास्क (सुरक्षित नहीं), 3. हाथ से बुनकर बनाया गया मास्क (सुरक्षित नहीं), 4. दो लेयर पॉलीप्रोपाइलीन एप्रन मास्क 5. कॉटन-पॉलीप्रोपाइलीन से बना मास्क, 6. एक लेयर मैक्सिमा एटी मास्क, 7. दो लेयर कॉटन प्लीटेड मास्क , 8. दो लेयर लेयर ओल्सन स्टाइल मास्क, 9. दो लेयर कॉटन प्लीटेड मास्क, 10. एक लेयर कॉटन प्लीटेड मुखौटा, 11.  Gaiter type neck fleece (सुरक्षित नहीं), 12.  Double-layer bandana (सुरक्षित नहीं) , 13. दो लेयर कॉटन प्लीटेड मास्क, 14. बिना वाल्व वाले N95 मास्क


वैज्ञानिकों ने 14 तरह के मास्क टेस्ट किए, बताया- किससे फैलता है वायरस
  • 5/6
वैज्ञानिकों का कहना है कि हाथ से बुनकर बनाए गए मास्क (knitted masks) और रूमाल को मोड़कर बनाए गए मास्क भले ही फैशन में अच्छे दिखते हों, लेकिन इनका प्रदर्शन काफी खराब रहा. लेकिन वैज्ञानिकों ने Neck fleeces मास्क को सबसे खतरनाक बताया जिससे संक्रमण फैल भी सकता है.
वैज्ञानिकों ने 14 तरह के मास्क टेस्ट किए, बताया- किससे फैलता है वायरस
  • 6/6
स्टडी के सह लेखक डॉ. मार्टिन फिशर ने कहा कि हमें यह देखकर आश्चर्य हुआ कि जब हमने बिना मास्क के ड्रॉपलेट्स की जांच की तो वे कम थे, लेकिन Neck fleeces पहनने के बाद जांच करने पर हमने पाया कि ड्रॉपलेट्स की संख्या बढ़ गई. इसका मतलब हुआ है कि Neck fleeces मास्क खतरा बढ़ा देते हैं.
Advertisement
Advertisement