चीन में स्पर्म में कोरोना वायरस पाए जाने को लेकर एक स्टडी की गई थी. स्टडी में 38 मरीजों को शामिल किया गया था. इनमें से 15 हॉस्पिटल में ही थे, जबकि 23 कोरोना वायरस से ठीक हो चुके थे. इस स्टडी का रिजल्ट चौंकाने वाला था.
कोरोना के मरीज और बीमारी से ठीक हो चुके लोगों के स्पर्म की जब जांच की गई तो पता चला कि 6 लोगों में कोरोना वायरस मौजूद हैं. कोरोना से ठीक हो चुके 2 लोगों के स्पर्म में वायरस की पुष्टि हुई.
JAMA नेटवर्क ओपन जर्नल में स्टडी प्रकाशित की गई थी. स्टडी करने वाले रिसर्चर शिजी झांग ने कहा कि संभावना है कि ठीक हो चुके मरीज भी दूसरे को वायरस फैला सकते हैं. इसलिए लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए.
रिसर्च का रिजल्ट सामने आने के बाद मेडिकल एक्सपर्ट का कहना है कि ठीक होने के बाद वायरस कुछ दिनों तक शरीर में हो सकते हैं और सेक्स के जरिए संक्रमण फैल सकता है. हालांकि, ठोस आंकड़ों के लिए लोगों की अधिक संख्या पर स्टडी किया जाना जरूरी है.