कोरोनावायरस (Coronavirus) से अब तक पूरी दुनिया में 17387 लोग बीमार हो चुके हैं. जबकि इसमें से 17205 संक्रमित लोग सिर्फ चीन में ही हैं. कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से अब तक 362 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले कि दुनिया के बड़े और ताकतवर देश कोरोनावायरस (Coronavirus) की दवा खोजें, थाईलैंड के डॉक्टरों ने कुछ दवाओं को मिलाकर नई दवा बनाई है. थाईलैंड की सरकार का दावा है कि यह दवा कारगर भी है. इसे देने के बाद एक मरीज 48 घंटे में ही ठीक हो गया. (फोटोः रायटर्स)