scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ट्रंप की इस नीति से दुनिया को कोरोना वैक्सीन बनाने में हो रही मुश्किल

ट्रंप की इस नीति से दुनिया को कोरोना वैक्सीन बनाने में हो रही मुश्किल
  • 1/7
हाल ही में अमेरिकी सरकार ने कोरोना वायरस वैक्सीन की खोज के लिए वैश्विक गठबंधन का हिस्सा नहीं होने का फैसला किया. कोरोना वैक्सीन की खोज के लिए अमेरिका अकेले ही कोशिश कर रहा है. theguardian.com की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप सरकार की 'अमेरिका फर्स्ट' नीति से वैक्सीन की वैश्विक खोज में मुश्किलें पैदा हो रही हैं.
ट्रंप की इस नीति से दुनिया को कोरोना वैक्सीन बनाने में हो रही मुश्किल
  • 2/7
ब्रिटेन, चीन, कनाडा, तुर्की, सऊदी अरब, जापान सहित कई देशों ने पिछले हफ्ते विश्व स्वास्थ्य संगठन, गेट्स फाउंडेशन और यूरोपियन कमिशन के साथ मिलकर वैक्सीन पर काम करने के लिए वर्चुअल ग्लोबल समिट का आयोजन किया. लेकिन अमेरिका की ओर से इसमें किसी ने भाग नहीं लिया. इस समिट के दौरान वैक्सीन की खोज के लिए 8 बिलियन डॉलर का फंड जुटाया गया.
ट्रंप की इस नीति से दुनिया को कोरोना वैक्सीन बनाने में हो रही मुश्किल
  • 3/7
वहीं, ट्रंप ने पिछले हफ्ते यह भी कहा कि कोरोना महामारी बिना वैक्सीन के ही दूर हो जाएगी. ट्रंप ने कहा- उम्मीद है कि एक वक्त के बाद यह (कोरोना) दूर चला जाएगा. हमें फिर से इसका सामना नहीं करना होगा.
Advertisement
ट्रंप की इस नीति से दुनिया को कोरोना वैक्सीन बनाने में हो रही मुश्किल
  • 4/7
कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन की जरूरत नहीं होने के ट्रंप के बयान के बाद अमेरिकी अधिकारियों को चेतावनी देनी पड़ी है कि देश में अत्याधुनिक लैब होने के बावजूद अमेरिकी लोगों के लिए वैक्सीन तैयार करने का काम धीमा पड़ सकता है. 
ट्रंप की इस नीति से दुनिया को कोरोना वैक्सीन बनाने में हो रही मुश्किल
  • 5/7
साइंटिस्ट्स का मानना है कि रिकॉर्ड समय में कोरोना की कई वैक्सीन दुनिया में तैयार हो सकती हैं. इसमें अमेरिकी एक्सपर्ट महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की क्षमता रखते हैं. लेकिन अमेरिकी सरकार का वैश्विक गठबंधन में हिस्सा नहीं लेने से वैक्सीन की खोज धीमी पड़ सकती है.
ट्रंप की इस नीति से दुनिया को कोरोना वैक्सीन बनाने में हो रही मुश्किल
  • 6/7
अमेरिका अपने दम पर वैक्सीन बनाने की कोशिश कर रहा है और अमेरिकी कंपनियां वैक्सीन का उत्पादन करने के लिए भी तैयारियां कर रही हैं. लेकिन theguardian.com की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्रंप सालों से वैक्सीनेशन को लेकर झूठ बोलते रहे हैं. वहीं, जब वैश्विक गठबंधन वैक्सीन के लिए एकजुट हो रहा है, ट्रंप अपने दामाद जरेद क्रुशनर और अन्य लोगों के नेतृत्व में वैक्सीन तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं. इसे अमेरिकी सरकार ने 'ऑपरेशन वार्प स्पीड' नाम दिया है.
ट्रंप की इस नीति से दुनिया को कोरोना वैक्सीन बनाने में हो रही मुश्किल
  • 7/7
सेंटर फॉर स्ट्रैटजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज में ग्लोबल हेल्थ प्रोग्राम चलाने वाले स्टीफन मॉरिसन कहते हैं कि अमेरिका ने संकेत दिया है कि वह 4 जून को वैक्सीन पर होने वाले ग्लोबल समिट में भी हिस्सा नहीं लेगा. ऐसा लगता है कि 'अमेरिका फर्स्ट' का रुख तय किया गया है. इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही कोशिश को नुकसान होता है, तनाव पैदा होता है, अनिश्चितता और असुरक्षा भी बढ़ती है. मॉरिसन इसे खतरा बताते हैं.
Advertisement
Advertisement