scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना से दुनियाभर के बाजार ठप, पर भारत के ये किसान हुए मालामाल

कोरोना से दुनियाभर के बाजार ठप, पर भारत के ये किसान हुए मालामाल
  • 1/5
कोरोना वायरस ने भले ही दुनिया में तबाही मचा रखी हो लेकिन महाराष्ट्र के अमरावती के संतरा मार्केट में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. यहा पर संतरे की डिमांड और संतरे के दामों में  30 से 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. करोना वायरस की वजह से शेयर मार्केट समेत दुनिया भर में ज्यादातर व्यापारियों के व्यापार ठप पड़े हैं. लेकिन विदर्भ के किसान संतरों के बढ़े भाव को लेकर बेहद खुश हैं.

(Photo Video Grab)
कोरोना से दुनियाभर के बाजार ठप, पर भारत के ये किसान हुए मालामाल
  • 2/5
इन दिनों विदर्भ के नागपुर और अमरावती के संतरों के दामों में खूब उछाल है. संतरा उत्पादन करने वाले किसानों का कहना है कि 8 से 10 दिनों पहले तक जहां संतरों के दाम 1500 रुपये प्रति क्विंटल थे. वहीं आज उसका रेट बढ़कर 2500 से 2800 रुपये तक पहुंच गया है. विदर्भ का संतरा देश के अलग-अलग हिस्सों के अलावा बांग्लादेश और दुनिया के दूसरे हिस्सों में भेजा जा रहा है.

(Photo Video Grab)
कोरोना से दुनियाभर के बाजार ठप, पर भारत के ये किसान हुए मालामाल
  • 3/5
आमतौर पर सूखे की मार झेलने वाले विदर्भ के किसानों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. लेकिन दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका कोरोना वायरस इन किसानों के लिए राहत बनकर आया है. आज बड़े पैमाने पर व्यापारी किसनों का संतरा अच्छे दामों पर खरीद रहे हैं. इससे किसानों को काफी फायदा हो रहा है.

(Photo Video Grab)
Advertisement
कोरोना से दुनियाभर के बाजार ठप, पर भारत के ये किसान हुए मालामाल
  • 4/5
कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में आर्थिक हालात खराब होते जा रहे हैं. फलों का राजा आम, केले और कपास दूसरे देशों में भेजा जाता है. जिस पर इन दिनों काफी असर पड़ा है. लेकिन विदर्भ के अमरावती का संतरा दूसरे देशों में बढ़े दामों में भी खरीदा जा रहा है और इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है.

(Photo Video Grab)
कोरोना से दुनियाभर के बाजार ठप, पर भारत के ये किसान हुए मालामाल
  • 5/5
संतरे पर रिसर्च करने वाले कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों का कहना है कि संतरे में विटामिन C होता है. जो अपनी शरीर की इम्युनिटी बढ़ाता है. इससे कोरोना  खतरनाक  जानलेवा बीमारी से लड़ने में मदद मिलती है. इसलिए संतरे की डिमांड बढ़ती नजर आ रही है.
(Photo Video Grab)
Advertisement
Advertisement