scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

दुल्हन को पसंद नहीं आया दोस्त का डांस, कहा- लाइमलाइट चुराकर बर्बाद किया मेरा दिन

 Marriage
  • 1/8

आमतौर पर लोग अपने दोस्त की शादी में पहुंचकर जश्न में चार चांद लगा देते हैं और जमकर नाचते हैं. लेकिन एक शादी में दुल्हन को अपने दोस्त द्वारा ऐसा करना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उसने अपने दोस्त और उसकी जोड़ीदार पर लाइमलाइट चुराने का आरोप लगा दिया. दुल्हन ने दोस्त के डांस को स्टंट करार दिया और इस पर नाराजगी जताई. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

 Marriage
  • 2/8

दरअसल बिना नाम बताए एक शख्स ने अपनी कहानी साझा करते हुए कहा, वह अपनी प्रेमिका के साथ एक शादी में जा रहा था लेकिन दुर्भाग्य से उसका पैर टूट गया था, इसलिए वह एक बैसाखी के साथ थी. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

 Marriage
  • 3/8

शख्स ने बताया, वह (प्रेमिका) सामान्य रूप से डांस करना पसंद करती थी, इसलिए उस दिन उसने उसे उठाया  और पसंदीदा गीतों में से एक पर  शादी में घुमाया. लेकिन दुल्हन इससे खुश नहीं थी और उन्होंने इस जोड़ी को यह कहते हुए मैसेज किया कि उन्होंने अपने 'स्टंट' से 'लाइमलाइट चुराकर उसका सबसे बड़ा दिन बर्बाद कर दिया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
 Marriage
  • 4/8

उस व्यक्ति ने कहा, "जब नवविवाहितों ने सभी को डांस फ्लोर पर आने को कहा तो मेरी प्रेमिका काफ़ी दुखी थी और निश्चित रूप से, मैं उसके साथ रहा. "लगभग 30 मिनट में, हमारा एक पसंदीदा गाना बजना शुरू हो गया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

 Marriage
  • 5/8

यह देखकर कि प्रेमिका कितनी उदास थी, मैंने उसे उठाकर उसके साथ डांस करने का फैसला किया. 1 मिनट तक डांस के बाद मैं थक गया था और मैंने उसे अपनी गोद से नीचे उतार दिया." (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

 Marriage
  • 6/8

अपनी पहचान जाहिर नहीं करने वाले उस शख्स ने कहा, अगले दिन, दुल्हन की ओर से संदेश आया कि हम अपने 'स्टंट' के साथ 'उसकी लाइमलाइट चुरा ली.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

 Marriage
  • 7/8

उस व्यक्ति ने कहा, "हमें नहीं पता था कि वह किस बारे में बात कर रही थी, जब हमने सोशल मीडिया की जांच की तो पता चला कि मेरी प्रेमिका के डांस  करने की तस्वीरें और वीडियो मौजूद थे. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

 Marriage
  • 8/8

वीडियो को शादी की अन्य तस्वीरों के साथ भी मिलाया गया था लेकिन लोग सोशल मीडिया पर उसकी और उसकी प्रेमिका की ही तारीफ कर रहे थे. लोग लिख रहे थे कि यह कितना रोमांटिक था और 'यह असली प्यार है'. इन बातों ने दुल्हन का मूड खराब कर दिया और उसने उनपर लाइमलाइट चुराने का आरोप लगा दिया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
Advertisement