शादी के मंडप में एक दुल्हन हाथों में मेहंदी लगाकर लाल जोड़े में सजी बैठी रही लेकिन उसके घर न तो बारात पहुंची और न दूल्हा. जिसके साथ दुल्हन की शादी होने वाली थी वह फेसबुक से उसका दोस्त बना था, बाद में प्यार हुआ और बात फिजिकल रिलेशन तक पहुंच गई थी. यह सनसनीखेज मामला पंजाब के अमृतसर का है. (Demo Photo)