पैराशूट पहनकर करतब दिखाने के तमाम मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जब एक कपल आसमान में ही संबंध बनाने लगे. हालांकि यह उन दोनों को भारी पड़ गया और दोनों अस्पताल पहुंच गए. (सभी प्रतीकात्मक फोटो: मॉडल/Getty)
द सन डॉट यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह सब तब हुआ जब कपल स्काई-डाइविंग कर रहे थे. कपल ने खुद खुलासा किया है कि जब उनका पैराशूट नहीं खुला तो उनके साथ क्या घटना घटी और अंततः उन्हें अस्पताल पहुंचना पड़ा.
रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन स्थित टीएलसी के एक टॉक शो में बात करते हुए विलियम और लेस्ली ने इस पूरे वाकये को बताया. उन्होंने कहा कि हम एक साल से अधिक समय से एक साथ रह रहे हैं. हमने उच्च जोखिम वाले इस गेम में भाग लेने का फैसला किया.
विलियम ने बताया कि वह सेस्ली को प्यार करते हैं और वह हमें प्यार करती है. जब दोनों ने इस स्काइडाइव में भाग लेने का फैसला किया तो विमान में एक-दूसरे को किस किया और पैराशूट के साथ दोनों बाहर कूद पड़े.
इसके बाद दोनों ने सोचा कि उन्हें बहुत मुश्किल नहीं होगा और संबंध बनाने के लिए सोचने लगे. मिडएयर में संबंध बनाना मुश्किल लग सकता है, लेकिन लेस्ली को विश्वास था कि उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी.
लेस्ली बताती हैं कि चूंकि हम दोनों बैगी शॉर्ट्स पहने हुए थे, इसलिए मुझे लगा कि हम बिना किसी परेशानी के जुड़ पाएंगे. उन्होंने कहा कि हम एक हद तक सही थे लेकिन थोड़ी ही देर बाद हम गलत साबित होने लगे और हमारे प्यार ने गलत मोड़ ले लिया.
यह जानकर कि वे मैदान के काफी करीब हैं, विलियम ने पैराशूट को हटा दिया, लेकिन उनका पैराशूट खुल नहीं पाया और वे दोनों धड़ाम से जमीन पर गिरे. लेस्ली ने उस वाकये को याद करते हुए कहा कि जब मैंने उन्हें पहली बार जमीन पर देखा तो मुझे लगा कि वह अब तक मर चुके हैं.
दोनों बुरे तरीके से जमीन पर गिरे और उनको चोट लग गई. विलियम की तो नाक की हड्डी टूट गई, कमर में भी चोट लग गई. जैसे-तैसे दोनों अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि सिर्फ विलियम की नाक की चोट गंभीर है बाकि कहीं भी ज्यादा चोट नहीं लगी है.
फिलहाल धीरे-धीरे दोनों की स्थिति बेहतर हुई. उन्हें कुछ दिन आराम करना पड़ा. इस टॉक शो में बात करते हुए विलियम और लेस्ली ने इस पूरे वाकये को बताया कि कैसे उन्होंने चोट के बाद के दिन गुजारे. (File Photo)
बता दें कि हाल ही में स्काईडाइविंग का एक और खौफनाक हादसा सामने आया था जब एक कॉम्पीटिशन के दौरान एक युवक की मौत हो गई क्योंकि उसका पैराशूट ठीक से खुल नहीं पाया. हालांकि, युवक काफी अनुभवी स्काईडाइवर था. ऑस्ट्रेलिया में वर्चुअल नेशनल्स स्काईडाइविंग कॉम्पीटिशन के दौरान यह हादसा हुआ. (फाइल फोटो/Virtual Nationals Skydiving Competition)
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के जूरियन बे में युवक स्काईडाइविंग कॉम्पीटिशन में हिस्सा ले रहा था. सोलो विंगसूट परफॉर्म करने के दौरान जब वह हवा में कूदा तो उसका पैराशूट खुल नहीं पाया.
घटना के तुरंत बाद इमरजेंसी टीम युवक के पास पहुंच गई और उसे हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे का शिकार हुआ युवक काफी अनुभवी था और कई ऊंची कूद में भी हिस्सा ले चुका था. स्काईडाइव कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि वे मृतक के परिवार और दोस्तों के साथ संवेदना प्रकट करते हैं.