25 साल की महिला का एक ठेकेदार से 3 साल तक प्रेम-प्रसंग चला. इस दौरान गर्भवती होने पर उसका अबार्शन करा दिया गया. बात जब बढ़ी तो पुलिस थाने में पंचों के सामने दोनों का निकाह हुआ लेकिन चंद घंटों में ही ठेकेदार ने नई-नवेली दुल्हन बनी अपनी बीवी को मारपीट कर भगा दिया. यह सनसनीखेज घटना बिहार के बेगूसराय की है.