महंगाई के इस दौर में शादी में होने वाले खर्चे से अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. इसमें भी बड़ा खर्च होता है मेहमानों की दावत का. खाना अच्छा न हो तो बुराई भी मिलती है, पर गिफ्ट का कोई हिसाब किताब नहीं रखता है. ऐसे में एक दूल्हा और दुल्हन ने खर्च को वसूलने के लिए मेहमानों को वेडिंग पार्टी के लिए 'रेट कार्ड' भेजा है, जिसमें साफ लिखा है कि जैसा गिफ्ट, वैसा ही खाना मिलेगा. (फोटो/Reddit)
सोशल मीडिया साइट रेडिट पर ये नोट वायरल हो रहा है, जिसमें शादी करने वाले जोड़े ने अपने संभावित मेहमानों के लिए 'रेट कार्ड' भेजा है, जिसमें उन्होंने ये बताने के लिए कहा है कि वे उनकी शादी के उपहार पर कितना खर्च करने की योजना बना रहे हैं, ताकि वे प्राप्त होने वाले गिफ्ट के अनुसार उनके लिए दावत की व्यवस्था कर सकें. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
इस नोट में चार कैटेगरी लविंग गिफ्ट, सिल्वर गिफ्ट, गोल्डन गिफ्ट और प्लेटेनियम गिफ्ट रखी गई हैं. चारों कैटेगरी में दावत के खाने की अलग-अलग व्यवस्था दिखाई गई है. शादी की तारीख से पहले फीडबैक देने के लिए कहा गया है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
दूल्हा और दुल्हन के अनुसार 18 हजार 500 ($250) तक के गिफ्ट देने वाले मेहमानों को लविंग कैटेगरी में रखा गया है, जिसमें उन्हें रोस्ट चिकन या स्वोर्डफ़िश मिल सकेगी. हालांकि मेहमान यदि smoked salmon और sliced steak खाना पसंद करते हैं, तो उन्हें अपने गिफ्ट का स्तर बढ़ाना होगा, जो सिल्वर कैटेगरी में आता है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
सिल्वर कैटेगरी में आने के लिए करीब 37 हजार ($500) का गिफ्ट देना होगा. वहीं गोल्डन कैटेगरी के लिए 74 हजार ($1000) और प्लेटिनम कैटेगरी में 1 लाख 86 हजार ($2500) तक का गिफ्ट देने वाले मेहमानों को शामिल किया जायेगा. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
Reddit पर ये वेडिंग पार्टी का 'रेट कार्ड' पोस्ट होने के बाद कमेंट्स की भरमार है. एक यूजर ने लिखा है कि 'यह उपहार को एकत्रित करने का एक अग्रिम तरीका है. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये बेहद ही शर्मनाक व्यवस्था है.' (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
एक अन्य यूजर ने लिखा है कि 'ये बेहद ही भयानक व्यवस्था है. इस शादी में जाने की बजाय मैं मैकडॉनल्ड्स जाऊंगा.' (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)