scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पैसे बचाने को कपल ने शादी में की भीषण कटौती, 3 ही गेस्ट बुलाए, फिर खरीद लिया घर

Beth Deacon Bates
  • 1/5

एक कपल ने घर खरीदने के लिए पैसे बचाने का फैसला किया और अपनी शादी में भारी कटौती कर दी. ब्रिटेन के रहने वाले कपल बेथ बेट्स और जैक की शादी में सिर्फ तीन गेस्ट आए और तस्वीरें क्लिक करने का काम कुछ अजनबी लोगों ने किया. सोशल मीडिया पर कपल की कहानी काफी शेयर की जा रही है. (फोटोज साभार- Facebook/Beth Deacon Bates)

Beth Deacon Bates
  • 2/5

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, दुल्हन ने शादी का ड्रेस भी 2 हजार रुपये में खरीदा था. वहीं, आमतौर पर सामान्य समय में ब्रिटेन में एक शादी पर करीब 30 लाख रुपये का खर्च आता है. लेकिन इस कपल की शादी पर कुल 40 हजार रुपये ही खर्च हुए. 

Beth Deacon Bates
  • 3/5

शादी से पैसे बचाने की वजह से कपल ने ब्रिटेन के एसेक्स में तीन बीएचके का फ्लैट खरीद लिया. बेथ ने बताया कि शादी से पहले ही उनका एक बच्चा भी हो चुका था और दूसरे बच्चे पैदा होने से पहले वे घर खरीद लेना चाहते थे. 

Advertisement
Beth Deacon Bates
  • 4/5

बेथ ने कहा कि परिवार वालों ने शादी में तरह-तरह के इंतजाम करने के लिए काफी दबाव डाला, जबकि पहले उन्हें इसका अंदाजा नहीं था. परिवार वालों ने दूर के रिश्तेदारों को बुलाने के लिए कहा. शादी में शराब की व्यवस्था करने की मांग भी की.   

Beth Deacon Bates
  • 5/5

वहीं, बेथ ने जब शादी का फैसला कर लिया, उसके चार महीने बाद अपने रिश्तेदारों को बताया कि वे अपने हिसाब से ही आयोजन करेंगे. काफी रिश्तेदारों को इससे झटका लगा, लेकिन कपल के माता-पिता खुश थे.

Advertisement
Advertisement